ITR करनी है फाइल तो इन तारीखों को न करें मिस, वरना पड़ेगा पछताना

Income Tax Returns Filing Important Dates : ITR डेडलाइन मिस करने से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है। इस महीने यानी जून में ऐसी पांच अहम तारीखें हैं, जिन्हें आपको अपने कैलेंडर में लिख लेना चाहिए।

आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए जरूरी तारीखें

मुख्य बातें
  • आयकर विभाग की अहम तारीखें
  • डेडलाइन मिस करने पर होगा नुकसान
  • जून का कैलेंडर भी आ चुका है

Income Tax Returns Filing Important Dates : अगर आप इनकम टैक्सपेयर (Income Taxpayer) हैं तो कुछ जरूरी डेट्स के बारे में आपको पता होना चाहिए। इन जरूरी तारीखों की जानकारी हम आपको यहां देंगे। दरअसल आयकर विभाग (Income Tax Department) इन जरूरी तारीखों की के बारे में टैक्सपेयर्स को बताता रहता है। इसके लिए आयकर विभाग की तरफ से हर महीने एक टैक्स कैलेंडर (Tax Calender) जारी करता है। डेडलाइन मिस करने से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है। इस महीने यानी जून में ऐसी पांच अहम तारीखें हैं, जिन्हें आपको अपने कैलेंडर में लिख लेना चाहिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

7 जून

यह मई महीने के लिए काटे गए या कलेक्ट किए गए टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि है।

संबंधित खबरें
End Of Feed