IGL Bonus Share Issue: IGL देगी हर 1 शेयर पर 1 FREE बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट का फिलहाल नहीं किया ऐलान

Indraprastha Gas Bonus Share Issue: बोनस शेयर के बाद IGL की शेयर पूंजी 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 280 करोड़ रुपये हो जाएगी। बोनस के लिए कंपनी के पास उपलब्ध सरप्लस कैपिटल से 140 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा।

Indraprastha Gas Bonus Share Issue

IGL देगी बोनस शेयर

मुख्य बातें
  • IGL देगी बोनस शेयर
  • 1 पर 1 बोनस शेयर मिलेगा
  • रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं हुआ

Indraprastha Gas Bonus Share Issue: इंद्रप्रस्थ गैस (IGL) ने मंगलवार को प्रत्येक एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा की। यह पहला मौका है जब IGL बोनस शेयर दे रही है। शहरों में खुदरा गैस वितरण करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस ने खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें रिवार्ड देने के मकसद से यह कदम उठाया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईजीएल के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बैठक में कंपनी के शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी। इसके तहत दो रुपये के फेस वैल्यू का एक बोनस इक्विटी शेयर एलिजिबल शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के लिए दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -

Tata Power Share Target: 500 रु से सस्ता TATA का ये शेयर देगा 24% रिटर्न ! 2027 तक का बना लिया टार्गेट

डबल हो जाएगी शेयर कैपिटल

बोनस शेयर के बाद कंपनी की शेयर पूंजी 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 280 करोड़ रुपये हो जाएगी। बोनस के लिए कंपनी के पास उपलब्ध सरप्लस कैपिटल से 140 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा।

आईजीएल ने कहा, ‘‘कंपनी के पास सरप्लस कैपिटल के रूप में कुल 8,411.74 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं।’’

2 महीने में मिलेंगे शेयर

बोनस शेयर शेयरधारकों के खातों में दो महीने के भीतर जमा होने की संभावना है। आईजीएल दिल्ली और आसपास के इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वाहनों के लिए सीएनजी, घरों में पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) और उद्योगों को पाइप के जरिये प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराती है।

इसके अलावा कंपनी हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में भी गैस की खुदरा बिक्री करती है।

रिकॉर्ड डेट का नहीं हुआ ऐलान

आईजीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह रणनीतिक निर्णय शेयरधारकों के मूल्य को बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही आईजीएल के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की वृद्धि को लेकर निवेशकों के भरोसे को प्रकट करता है।’’ शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट बाद में तय की जाएगी। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited