IHCL New Hotel: आईएचसीएल ने खोला नया 5-स्टार होटल, अरुणाचल प्रदेश में 10000 फुट की ऊंचाई पर है मौजूद

IHCL New Hotel: इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 10,000 फुट की ऊंचाई पर विवांता होटल खोलने का ऐलान कर दिया है। विवांता (अरुणाचल प्रदेश) 10 एकड़ के हरे-भरे क्षेत्र में फैला है।

आईएचसीएल का नया होटल

मुख्य बातें
  • आईएचसीएल ने खोला नया होटल
  • अरुणाचल प्रदेश में है मौजूद
  • पूर्वोत्तर भारत में है 12वां होटल

IHCL New Hotel: इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 10,000 फुट की ऊंचाई पर विवांता होटल खोलने का ऐलान कर दिया है। विवांता (अरुणाचल प्रदेश) 10 एकड़ के हरे-भरे क्षेत्र में फैला है और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मैजेस्टिक तवांग मॉनेस्ट्री से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसमें 80 बड़े कमरे और सुइट्स हैं। होटल के इर्द-गिर्द घाटियों और पहाड़ों का लुभावना नजारा है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड एक भारतीय हॉस्पिटैलिटी कंपनी है जो होटल, रिसॉर्ट्स, जंगल सफारी, महलों, स्पा और इन-फ़्लाइट खानपान सर्विसेज देती है। कंपनी भारत के टाटा ग्रुप का हिस्सा है। इस कंपनी की स्थापना 1902 में जमशेदजी टाटा ने की थी और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है जहाँ इसका प्रमुख होटल ताज महल पैलेस होटल भी स्थित है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हो जाएंगे 12 होटल

आईएचसीएल के एमडी और सीईओ पुनीत चटवाल ने कहा कि हम अरुणाचल प्रदेश के तवांग में विवांता होटल खोलकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि शिलांग, गंगटोक और तवांग सहित उभरती लोकेशनों को ग्लोबल टूरिज्म मैप पर लाने के पूर्वोत्तर भारत के प्रयास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed