Paytm Fastag Recharge: पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नहीं रहा फास्टैग जारी करने का अधिकार, 2 करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा असर

Paytm Payments Bank Fastag Recharge: अब फास्टैग जारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिकृत बैंक नहीं रह गया है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग यूनिट इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी (आईएचएमसीएल) ने 32 बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पेटीएट पेमेंट्स बैंक शामिल नहीं है।

Paytm Payments Bank Fastag Recharge

पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग रिचार्ज

मुख्य बातें
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नया संकट
  • नहीं रहा फास्टैग जारी करने का अधिकार
  • 2 करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा असर

Paytm Payments Bank Fastag Recharge: पेटीएम पेमेंट्स बैंक से फास्टैग खरीदने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल रोड टोलिंग अथॉरिटी ने हाईवे यूजर्स को एक अथॉराइज्ड बैंक से फास्टैग खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उसने 32 बैंकों के नाम जारी किए हैं, जिनमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम शामिल नहीं है। यानी अब फास्टैग जारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिकृत बैंक नहीं रह गया है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग यूनिट इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी (आईएचएमसीएल) ने 32 बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पेटीएट पेमेंट्स बैंक शामिल नहीं है।

ये भी पढ़ें -

Juniper Hotels IPO: जुनिपर होटल्स ने फिक्स किया आईपीओ के लिए प्राइस बैंड, जानें कितना है GMP

2 करोड़ लोगों पर पड़ेगा असर

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक के फास्टैग जारी करने वाले अथॉराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर होने पर इसके 2 करोड़ यूजर्स को नए आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) स्टिकर प्राप्त करना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अगले महीने से सेवाएं रोकने को कहा है। इसके बाद पेटीएम फास्टैग बेकार हो जाएंगे।

कौन-कौन से बैंक हैं शामिल

आईएचएमसीएल के 32 बैंकों की लिस्ट में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शामिल हैं।

वहीं इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, एसबीआई, त्रिशूर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

कब तक यूज हो सकता है पेटीएम फास्टैग

Paytm FASTag यूजर्स टोल पेमेंट करने के लिए इसका उपयोग तब तक जारी रख सकते हैं जब तक कि उनका बैलेंस खत्म न हो जाए, लेकिन वे उसे रिचार्ज नहीं कर सकते। भारत में 7 करोड़ से अधिक FASTag यूजर्स हैं और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के दावे के अनुसार इसका मार्केट शेयर 30% है, जिसका मतलब है कि 2 करोड़ से अधिक यूजर्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited