IIFL Finance Share Price: आईआईएफएल फाइनेंस में लगा 20% लोअर सर्किट, आरबीआई ने लगाई गोल्ड लोन देने पर रोक

IIFL Finance Share Price: बीएसई पर आईआईएफएल फाइनेंस का शेयर 598.10 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधा 20 फीसदी गिरकर 478.50 रु पर खुला है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 18,253.97 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल 704.20 रु और निचला लेवल 408.40 रु रहा है।

आईआईएफएल फाइनेंस में लगा 20% लोअर सर्किट

मुख्य बातें
  • आईआईएफएल फाइनेंस में लगा 20% लोअर सर्किट
  • आरबीआई ने लगाई गोल्ड लोन देने पर रोक
  • आरबीआई के फैसले का निगेटिव असर

IIFL Finance Share Price: आज आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आई है। इसके शेयर में 20 फीसदी लोअर सर्किट लग गया है। आरबीआई (RBI) ने आईआईएफएल फाइनेंस पर एक कड़ा फैसला लिया है। RBI ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45एल(1)(बी) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए, आईआईएफएल फाइनेंस के नया गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है। हालांकि कंपनी अपने मौजूदा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो की सर्विस जारी रख सकती है। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर निगेटिव असर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें -

कितने पर आया शेयर

बीएसई पर आईआईएफएल फाइनेंस का शेयर 598.10 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधा 20 फीसदी गिरकर 478.50 रु पर खुला है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 18,253.97 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल 704.20 रु और निचला लेवल 408.40 रु रहा है।

5 साल में सबसे बड़ी गिरावट

2019 में इसके डीमर्जर के बाद से यह कंपनी के शेयर में आई सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है। मई 2019 में IIFL ने तीन अलग-अलग कंपनियां बनाने का ऐलान किया था। इनमें आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को आईआईएफएल फाइनेंस से अलग कर दिया था।

End Of Feed