IIP: सितंबर में 3.1% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, पावर सेक्टर्स का बेहतर प्रदर्शन
IIP: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2024 में खनन क्षेत्र का उत्पादन 0.2 प्रतिशत, विनिर्माण उत्पादन 3.9 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 0.5 प्रतिशत बढ़ा। खनन, विनिर्माण और बिजली उत्पादन में सुधार से औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है।
देश का औध्योगिक उत्पादन बढ़ा
IIP: विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) सितंबर में 3.1 प्रतिशत बढ़ा है। खनन, विनिर्माण और बिजली उत्पादन में सुधार से औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सितंबर, 2023 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रही थी। हालांकि, इस साल अगस्त में औद्योगिक उत्पादन में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी जिसकी मुख्य वजह देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के कारण खनन कार्य प्रभावित होना था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2024 में खनन क्षेत्र का उत्पादन 0.2 प्रतिशत, विनिर्माण उत्पादन 3.9 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 0.5 प्रतिशत बढ़ा। अगस्त में खनन क्षेत्र का उत्पादन 4.3 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 3.7 प्रतिशत घटा था, जबकि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर भी सिर्फ 1.1 प्रतिशत रही थी। एनएसओ के बयान के अनुसार, सितंबर, 2024 के लिए आईआईपी वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत रही है, जबकि अगस्त, 2024 में औद्योगिक उत्पादन 0.1 प्रतिशत घटा था।
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर चार प्रतिशत रही है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। NSO द्वारा जारी उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार, पूंजीगत वस्तु खंड की वृद्धि सितंबर 2024 में घटकर 2.8 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 8.4 प्रतिशत थी।
उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं का उत्पादन सितंबर, 2023 के 2.7 प्रतिशत के मुकाबले इस साल सितंबर माह में दो प्रतिशत बढ़ा है। वहीं समीक्षाधीन माह में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन 6.5 प्रतिशत बढ़ा, जो सितंबर, 2023 में एक प्रतिशत बढ़ा था। आंकड़ों के अनुसार, बुनियादी ढांचा/निर्माण वस्तुओं के उत्पादन में सितंबर, 2024 में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज गई, जो एक साल पहले की समान अवधि के 10.1 प्रतिशत के आंकड़े से काफी कम है। प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन 1.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि सितंबर, 2023 में इसमें आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। मध्यवर्ती वस्तु खंड में उत्पादन में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने इन आंकड़ों पर कहा कि अनुकूल आधार के बीच अगस्त, 2024 में 0.1 प्रतिशत की गिरावट के बाद सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नायर ने कहा कि त्योहारों की जल्द शुरुआत के सकारात्मक प्रभाव और प्रतिकूल आधार (अक्टूबर, 2023 में +11.9 प्रतिशत) के बीच संतुलन बनाते हुए, इक्रा का अनुमान है कि अक्टूबर, 2024 में औद्योगिकी उत्पादन की वृद्धि दर सालाना आधार पर तीन से चार प्रतिशत रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी तेजी, जानें अपने शहर का भाव
Money Management Tips: पैसे का क्या है महत्व, बाल दिवस पर अपने बच्चों को सिखाएं ये 6 मनी कॉन्सेप्ट
Gold-Silver Rate Today 13 November 2024: सोने की चमक बढ़ी, 75000 के ऊपर आया रेट, जानें अपने शहर का भाव
8th Pay Commission Update: कब होगा 8वें वेतन आयोग का गठन, आ गई तारीख? जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी
Ankur Warikoo: कभी PhD बीच में छोड़ अमेरिका से लौट आए थे अंकुर वारिकू, अब सालाना कमाते हैं 50 लाख रु
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited