IL&FS Group Debt: आईएलएंडएफएस ग्रुप ने अदा कर दिया 38,082 करोड़ रु का कर्ज, जानें किन तरीकों से चुकाया

IL&FS Group Debt: वसूली प्रोसेस के अनुसार, आईएलएंडएफएस का नया बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अपने ग्रुप की संस्थाओं द्वारा प्राप्त नॉन-फंड बेस्ड सीमाओं को समाप्त करने में लगा हुआ है। आईएलएंडएफएस ग्रुप उनके द्वारा जारी बैंक गारंटी या ऋण पत्रों को जारी और रद्द कर रहा है।

आईएलएंडएफएस ग्रुप ने घटाया कर्ज

मुख्य बातें
  • आईएलएंडएफएस ग्रुप ने घटाया कर्ज
  • अदा किए 38,082 करोड़ रु
  • कई तरीकों से चुकाया

IL&FS Group Debt: आईएलएंडएफएस ग्रुप ने 30 सितंबर 2024 तक अपने लेनदारों को 38,082 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। कर्ज में डूबी कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलएटी) के सामने दायर ताजा हलफनामे में यह जानकारी दी। स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ 30 सितंबर 2024 तक प्रतिवादी नंबर एक (आईएलएंडएफएस) समूह के लेनदारों को दिया गया कुल कर्ज 38,082 करोड़ रुपये है।’’ इसमें परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण से 20,289 करोड़ रुपये, ऑटो-डेबिट, ग्रीन एंटिटी प्रिंसिपल सर्विसिंग, एनएफबी रिलीज से 8,140 करोड़ रुपये और इंटरिम डिस्ट्रीब्यूशन से 9,653 करोड़ रुपये शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

8,140 करोड़ रुपये का लोन समाधान

वसूली प्रोसेस के अनुसार, आईएलएंडएफएस का नया बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अपने ग्रुप की संस्थाओं द्वारा प्राप्त नॉन-फंड बेस्ड सीमाओं को समाप्त करने में लगा हुआ है। आईएलएंडएफएस ग्रुप उनके द्वारा जारी बैंक गारंटी या ऋण पत्रों को जारी और रद्द कर रहा है।

इसमें कहा गया, ‘‘ इन प्रयासों (फंड-बेस्ड डेट के डिस्चार्ज के साथ) के परिणामस्वरूप करीब 8,140 करोड़ रुपये का लोन समाधान हुआ है।’’ इसके अलावा, वह राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलएटी) के आदेशों के अनुसार घरेलू संस्थाओं को अंतरिम वितरण के जरिये नकद भुगतान भी कर रहा है।

End Of Feed