DND फ्लाईओवर में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी IL&FS, कर्ज का बोझ कम करने के लिए लिया फैसला

DND Flyover: नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले DND फ्लाईओवर का परिचालन करने वाली कंपनी NTBCL में से IL&FS 26 प्रतिशत अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। फ्लाईओवर के स्वामित्व एवं रखरखाव का जिम्मा नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (NTBCL) के पास है।

DND Flyover, IL&FS, NTBC

DND फ्लाईओवर में हिस्सेदारी बेचेगी IL&FS

DND Flyover: ढांचागत वित्त प्रदाता IL&FS ने नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले DND फ्लाईओवर का परिचालन करने वाली कंपनी NTBCL में 26 प्रतिशत की अपनी समूची हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। IL&FS ने DND फ्लाईओवर में अपनी हिस्सेदारी के मौद्रीकरण का फैसला किया है। इस फ्लाईओवर को वर्ष 2001 में दिल्ली से नोएडा तक निर्बाध आवागमन मुहैया करने वाली सड़क के रूप में बनाया गया था।

DND फ्लाईओवर का रखखाव NTBCL के पास

इस फ्लाईओवर के स्वामित्व एवं रखरखाव का जिम्मा नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (NTBCL) के पास है। NTBCL में IL&FS की करीब 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी है। सूचीबद्ध कंपनी के बाकी शेयर निवेशकों के पास हैं। सूत्रों ने कहा कि IL&FS के निदेशक मंडल ने इस सड़क परियोजना में अपना हिस्सा बेचने के लिए एक सार्वजनिक प्रक्रिया अपनाने का फैसला किया है और जल्द ही इस पहल के तहत बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।

अपना कर्ज का बोझ कम करेगी IL&FS

ढांचागत क्षेत्र से जुड़ी कंपनी के प्रवक्ता ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि सड़क संपत्तियों का मौद्रीकरण स्वीकृत समाधान ढांचे के अनुरूप है। सूत्रों ने बताया कि हिस्सेदारी बिक्री से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपना कर्ज बोझ कम करने में करेगी।

IL&FS पर कुल कर्ज 57,000 करोड़ रुपए

अब तक IL&FS ने 57,000 करोड़ रुपये का कुल कर्ज समाधान किया है और समूह की कंपनियों पर 36,000 करोड़ रुपये के कुल कर्ज को वह चुका चुकी है। इसमें अंतरिम वितरण के तहत कुल 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान भी शामिल है।

हाईकोर्ट ने खत्म कर दिया था DND पर टोल

NTBCL शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी है। वर्ष 2016 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डीएनडी पर टोल को खत्म कर दिया था जिससे एनटीबीसीएल को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited