IMF ने घटाई भारत की आर्थिक विकास दर, कहा-कई लोगों के लिए 2023 का साल 'मंदी' की तरह महसूस होगा
India's economic growth rate:आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है।
आईएमएफ ने भारत की आर्थिक विकास दर को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी किया
IMF cuts India's economic growth rate:इसके पहले जुलाई में IMF ने भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। हालांकि वह अनुमान भी इस साल जनवरी में आए 8.2 प्रतिशत के वृद्धि अनुमान से कम ही था।भारत की आर्थिक वृद्धि दर ( economic growth rate) वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 प्रतिशत रही है। आईएमएफ ने विश्व आर्थिक परिदृश्य को लेकर मंगलवार को जारी अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि इस साल भारत की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत ही रहने की संभावना दिख रही है।
यह जुलाई में व्यक्त पिछले अनुमान से 0.6 प्रतिशत कम है। यह दूसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के उम्मीद से कमजोर रहने और बाह्य मांग में भी कमी आने की ओर इशारा करता है।इसके पहले विश्व बैंक जैसी कई अन्य संस्थाएं भी भारत के वृद्धि के अनुमान में कटौती कर चुकी हैं। विश्व बैंक ने पिछले हफ्ते भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था।
संबंधित खबरें
...'जो कि नई सदी में सबसे सुस्त वृद्धि होगी'आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि के भी वर्ष 2022 में 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है जो कि नई सदी में सबसे सुस्त वृद्धि होगी। वर्ष 2021 में वैश्विक वृद्धि छह प्रतिशत पर रही लेकिन अगले साल इसके 2.7 प्रतिशत तक खिसक जाने की आशंका है।मुद्राकोष ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस अनुमान में गिरावट का सीधा संबंध बड़ी अर्थव्यवस्था में आ रही व्यापक सुस्ती से है। इसके मुताबिक, वर्ष 2022 की पहली छमाही में अमेरिका का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सिकुड़ गया, दूसरी छमाही में यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था में संकुचन है और चीन में कोविड-19 का प्रकोप अभी तक बना हुआ है।
'वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है'आईएमएफ के शोध निदेशक एवं आर्थिक परामर्शदाता पियरे ओलिवर गोरिंचेस ने इस रिपोर्ट की भूमिका में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है। उन्होंने कहा, 'यूक्रेन पर रूस के हमले, मुद्रास्फीतिक दबाव से जीवन व्यतीत करने में मुश्किलें आने और चीन में सुस्ती से कई असर हो रहे हैं।'ू
इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि वर्ष 2023 में मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा, 'दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाएं- अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन थमी रहेंगी। संक्षेप में कहें तो सबसे बुरा होना अभी बाकी है। कई लोगों के लिए 2023 का साल मंदी की तरह महसूस होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Reliance Industries: रिलायंस के रिफाइनिंग मार्जिन में हुआ सुधार, मगर रिटेल कारोबार को लेकर अब भी अनिश्चितता बरकरार
Income Tax: विदेशी संपत्तियों की जानकारी देने के लिए चुनें सही ITR, गलत फॉर्म कर दिया जमा तो उसमें करें बदलाव
Shangar Decor Rights Issue: शांगर डेकोर लाएगी राइट्स इश्यू, 1 शेयर पर 7 शेयर पाने का मौका, चेक करें डिटेल्स
Impact of startup ecosystem: स्टार्टअप इकोसिस्टम का असर, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स और डब्ल्यूआईपीओ में बढ़ रहा भारत का कद
India vs China stock market: खत्म हुआ चीन का खेल! 'भारतीय शेयर बेचो, चीन का खरीदो' का अब कितना असर; विदेशी निवेशक लौटेंगे?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited