Jobs In India: भारत को लाखों नौकरियों की जरूरत, तब बनेगा 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

Jobs In India: ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निजी खपत में वृद्धि हुई है।दोपहिया वाहनों की बिक्री से लेकर फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) तक, कुल खपत बढ़ रही है। इसके अलावा आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2025 के लिए आर्थिक विकास के अनुमान को अप्रैल में लगाए गए 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।

लाखों नौकरियों की जरूरत

Jobs In India:देश को अगले 5-6 सालों में लाखों नौकरियां पैदा करने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. गीता गोपीनाथ ने यह बात कही हैं। उनके अनुसार भारत 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पिछले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) के दौरान भारत की वृद्धि उम्मीद से कहीं बेहतर रही। खासकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निजी खपत में वृद्धि हुई है। इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री से लेकर फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) तक की मांग ने रफ्तार दी है। जिसका असर दिख रहा है।

भारत जल्द टॉप-3 में शामिल होगा
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पहले से ही है और जल्द ही शीर्ष तीन वैश्विक आर्थिक शक्तियों में शामिल होने वाला है।
End Of Feed