IMF ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया, 7 प्रतिशत ग्रोथ रेट रहने की उम्मीद
मुद्रा कोष ने यूरो मुद्रा साझा करने वाले 20 देशों के लिए अपने 2024 के वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 0.9 प्रतिशत कर दिया। बीते साल यूरो क्षेत्र की वृद्धि दर 0.5 प्रतिशत रही थी।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को बढ़ाया
- भारत की विकास दर में तेजी
- IMF के नए अनुमान में दर में तेजी
- चीन के विकास दर में भी तेजी
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि कि (IMF) ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को बढ़ाते हुए इसे 7 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद जताई है। आईएमफ ने जो आर्थिक विकास दर को डाटा जारी किया है, उसमें भारत के ग्रोथ रेट को आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- Budget Halwa Ceremony: बजट से पहले हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री ने कराया सबका मुंह मीठा
6.8 प्रतिशत से 7 प्रतिशत
मुद्रा कोष के ताजा अनुमान के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर अब सात प्रतिशत रहने की उम्मीद है। यह अप्रैल में अनुमानित 6.8 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि, मुद्रा कोष ने यह भी कहा कि बढ़ती कीमतों के खिलाफ दुनियाभर में प्रगति धीमी हुई है। इसका कारण हवाई यात्रा से लेकर रेस्तरां में भोजन करने जैसी सेवाओं की महंगाई है।
विश्व की अर्थव्यवस्था का हाल
आईएमएफ ने मंगलवार को कहा कि उसे अब भी उम्मीद है कि विश्व अर्थव्यवस्था इस साल 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यह अप्रैल में जताये गये उसके पिछले अनुमान के समान है। जबकि 2023 की 3.3 प्रतिशत की वृद्धि से कम है। 2000 से 2019 तक, महामारी से पहले आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि के कारण, वैश्विक वृद्धि दर सालाना औसतन 3.8 प्रतिशत रही थी।
चीन और भारत की हिस्सेदारी लगभग आधी होगी
विश्व आर्थिक परिदृश्य के ताजा आंकड़े के साथ आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरींचस ने लिखा है कि इस साल वैश्विक आर्थिक वृद्धि में चीन और भारत की हिस्सेदारी लगभग आधी होगी। इसका कारण 2024 की शुरुआत में चीनी निर्यात में वृद्धि है। आईएमएफ ने इस साल चीन के लिए अपने वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 5.0 प्रतिशत कर दिया है। जबकि अप्रैल में यह 4.6 प्रतिशत था। हालांकि, यह 2023 के 5.2 प्रतिशत से कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी आवासों में मिलेगा 4% आरक्षण

Gold-Silver Price Today 22 May 2025 : सोना-चांदी के दाम में इजाफा, जानें अपने शहर के रेट

मूडीज का अनुमान: तेल बाजार में भारत का दबदबा बढ़ेगा, चीन की भूमिका घटेगी

एनएचएआई से हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को मिला 23 करोड़ रु का ऑर्डर, शेयर में गिरावट के बावजूद निवेशकों की नजर

1 साल में 110 फीसदी की छलांग, आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक को नुवामा से मिली खरीद रेटिंग; जानें टागरेट प्राइस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited