HDFC Bank Target: एचडीएफसी बैंक के शेयर पर दांव लगाने की सलाह, ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग

HDB Financial Services IPO GMP: सिटी के अनुसार IPO के बाद एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की वैल्यूएशन 3-4 गुना प्राइस-टू-बुक (पीबी) रेशियो पर एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैपिटल का 2.8 से 4.3 प्रतिशत हो सकता है।

एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदें
  • सिटी ने दी सलाह
  • दिया 1990 रु का टार्गेट

HDB Financial Services IPO GMP: ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एचडीएफसी बैंक के शेयर के लिए BUY रेटिंग बरकरार रखी है। इस बीच बैंक की नॉन-बैंकिंग कर्ज देने वाली कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने IPO के लिए आवेदन किया है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने हाल ही में अनिवार्य लिस्टिंग के नियम को पूरा करने और ग्रोथ कैपिटल जुटाने के लिए आईपीओ के लिए आवेदन किया है। सिटी ने कहा कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज एक प्रमुख, बड़ी और डायवर्सिफाइड एनबीएफसी है, जिसकी क्रेडिट रेटिंग एएए है।

ये भी पढ़ें -

एचडीएफसी बैंक शेयर प्राइस टार्गेट 2025 (HDFC Bank Share Price Target 2025)

सिटी के अनुसार IPO के बाद एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की वैल्यूएशन 3-4 गुना प्राइस-टू-बुक (पीबी) रेशियो पर एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैपिटल का 2.8 से 4.3 प्रतिशत हो सकता है।

End Of Feed