सितंबर की बारिश जेब को करेगी कूल ! जानें कब खाने-पीने के सामान होंगे सस्ते

Impact Of September Rainfall On Food Inflation: सितंबर के महीने में बारिश अच्छी होने से देश के प्रमुख फसल उत्पादन करने वाले राज्यों में फसलों की बुआई बढ़ी है। इसका असर धान और सोयाबीन के रकबे में बढ़ोतरी के रूप में दिख रहा है।

बारिश देगी राहत

Impact Of September Rainfall On Food Inflation:जुलाई-अगस्त में बारिश का आंख-मिचौली ने खाने-पीने की चीजों को जेब पर भारी कर दिया। पहले टमाटर, फिर दूसरी सब्जियों और चावल-गेंहू की बढ़ती कीमतों ने महंगाई को दो अंकों तक पहुंचा दिया था। लेकिन अब रिटेल खाद्यान्न महंगाई घट रही है। जुलाई के मुकाबले अगस्त में यह 11.51 फीसदी से घटकर 9.94 फीसदी पर आ गई है। इसके अलावा अगस्त के मुकाबले सितंबर में अच्छी बारिश भी महंगाई को आने वाले दिनों में कूल कर सकती है। ऐसा अनुमान है कि सितंबर में बेहतर बारिश होने से खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ सकता है। जिसका असर खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में कमी के रूप में दिख सकता है।

धान और सोयाबीन का रकबा बढ़ा

सितंबर के महीने में बारिश अच्छी होने से देश के प्रमुख फसल उत्पादन करने वाले राज्यों में फसलों की बुआई बढ़ी है। इसका असर धान और सोयाबीन के रकबे में बढ़ोतरी के रूप में दिख रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 8 सितंबर तक धान का रकबा 2.7 फीसदी यानी 4.03 करोड़ हेक्टेअर बढ़ गया है। इसी तरह सोयाबीन का रकबा करीब 1.3 फीसदी यानी 1.25 करोड़ हेक्टेअर बढ़ा है।

End Of Feed