Edible Oil Import Duty: आम चुनाव से पहले खाद्य तेलों के आयात शुल्क पर सरकार का बड़ा फैसला, मार्च 2025 तक रहेगा 12.5%
Edible Oil Import Duty: पिछले साल जून में रिफाइंड सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क 17.5% से घटाकर 12.5% कर दिया गया था। भारत सरकार ने खाद्य तेल पर आयात शुल्क को एक साल तक और कम रखने का फैसला किया है।
खाद्य तेल पर आयात शुल्क
- खाद्य तेलों पर आयात शुल्क रहेगा 12.5%
- सरकार ने लिया बड़ा फैसला
- मार्च 2025 तक रहेगा 12.5%
ये भी पढ़ें -
क्यों कम रखा गया आयात शुल्क
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार वनस्पति तेल ब्रोकरेज कंपनी सनविन ग्रुप के सीईओ संदीप बाजोरिया के अनुसार ऐसे किसी फैसले की पहले से ही उम्मीद थी, क्योंकि सरकार चुनाव से पहले कीमतों (खाद्य तेल की कीमतों) को कंट्रोल में रखना चाहती है।
शीरे पर लगा निर्यात शुल्क
सरकार ने 18 जनवरी से शराब उत्पादन के लिए कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होने वाले गन्ने के सब-प्रोडक्ट शीरा (Molasses) के निर्यात पर 50% शुल्क लगाया है। वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि चीनी के निष्कर्षण या शोधन से बने शीरे पर 50% निर्यात शुल्क लगेगा।
शुक्रवार को जारी इंडस्ट्री डेटा के अनुसार, कच्चे और रिफाइंड पाम तेल के शिपमेंट में कमी के नतीजे में दिसंबर में भारत का खाद्य तेल आयात सालाना आधार पर 16 प्रतिशत गिरकर 13.07 लाख टन रह गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited