LNG Import In India: उत्पादन बढ़ने से घटेगा LNG का आयात, FY26 तक रह जाएगा 45%

LNG Import To Reduce: घरेलू उत्पादन बढ़ने के साथ प्राकृतिक गैस, खासकर एलएनजी के लिए आयात पर निर्भरता वित्त वर्ष 2025-26 तक घटकर 45 प्रतिशत रह जाने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है।

उत्पादन बढ़ने से LNG का आयात कम होगा

मुख्य बातें
  • घटेगा LNG का आयात
  • उत्पादन बढ़ने का दिखेगा असर
  • FY26 तक 45% रह जाने की उम्मीद

LNG Import To Reduce: घरेलू उत्पादन बढ़ने के साथ प्राकृतिक गैस, खासकर एलएनजी के लिए आयात पर निर्भरता वित्त वर्ष 2025-26 तक घटकर 45 प्रतिशत रह जाने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है। केयर रेटिंग्स ने एक विश्लेषण में कहा है कि घरेलू प्राकृतिक गैस (Domestic Natural Gas) उत्पादन में वृद्धि के साथ ही देश की आयात की जाने वाली लिक्विड एलएनजी गैस (एलएनजी) पर निर्भरता पिछले तीन साल में धीरे-धीरे कम हो गई है और इसके वर्ष 2025-26 तक लगभग 45 प्रतिशत पर आने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2020-21 में देश की एलएनजी आयात निर्भरता 53 प्रतिशत थी।

ये भी पढ़ें -

कितना बढ़ा उत्पादन

रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू गैस उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि से प्राकृतिक गैस की हाई डिमांड को भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। पिछले तीन वर्षों में घरेलू प्राकृतिक गैस उत्पादन में लगभग तीन करोड़ मानक घन मीटर प्रतिदिन की बढ़ोतरी हुई है और 1.5 करोड़ मानक घन मीटर प्रतिदिन की बढ़ोतरी अगले वित्त वर्ष में होने की उम्मीद है।

End Of Feed