Important Days in December: दिसंबर में निपटा लें ये चार जरूरी काम, वरना होगा पछतावा

Important Days in December:31 दिसंबर की डेडलाइन पैसे से जुड़े कई काम हैं जिसे इस महीने की आखिर तक पूरे करने हैं। इनमें म्यूचुअल फंड नॉमिनी की डेडलाइन, एसबीआई अमृत कलश में निवेश करने की अंतिम तिथि, बैंक लॉकर समझौते पर साइन जैसे काम जुड़े हैं।

दिसंबर 2023 तक पूरे करने होंगे पैसे से जुड़े ये काम।

Important Days in December 2023: साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है, ऐसे में पैसै से जुड़े कामों को निपटाने के लिए समय भी कम हो रहा है। दिसंबर कई फाइनेंशियल डेडलाइन वाला महीना भी होता है। 31 दिसंबर की डेडलाइन पैसे से जुड़े कई काम है जिसे इस महीने की आखिर तक पूरे करने हैं। इनमें म्यूचुअल फंड नॉमिनी की डेडलाइन, एसबीआई अमृत कलश में निवेश करने की अंतिम तिथि, बैंक लॉकर समझौते पर साइन जैसे काम जुड़े हैं।

संबंधित खबरें

1. बैंक लॉकर एग्रीमेंट

संबंधित खबरें

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए अपने ग्राहकों के साथ रिवाइज लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए कहा है। पहले चरण की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 है। नए लॉकर समझौतों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे, जैसे कि मुआवजे की ज्यादा सीमा आदि से जुड़े नियम हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed