Important Days in December: दिसंबर में निपटा लें ये चार जरूरी काम, वरना होगा पछतावा
Important Days in December:31 दिसंबर की डेडलाइन पैसे से जुड़े कई काम हैं जिसे इस महीने की आखिर तक पूरे करने हैं। इनमें म्यूचुअल फंड नॉमिनी की डेडलाइन, एसबीआई अमृत कलश में निवेश करने की अंतिम तिथि, बैंक लॉकर समझौते पर साइन जैसे काम जुड़े हैं।
दिसंबर 2023 तक पूरे करने होंगे पैसे से जुड़े ये काम।
Important Days in December 2023: साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है, ऐसे में पैसै से जुड़े कामों को निपटाने के लिए समय भी कम हो रहा है। दिसंबर कई फाइनेंशियल डेडलाइन वाला महीना भी होता है। 31 दिसंबर की डेडलाइन पैसे से जुड़े कई काम है जिसे इस महीने की आखिर तक पूरे करने हैं। इनमें म्यूचुअल फंड नॉमिनी की डेडलाइन, एसबीआई अमृत कलश में निवेश करने की अंतिम तिथि, बैंक लॉकर समझौते पर साइन जैसे काम जुड़े हैं।संबंधित खबरें
1. बैंक लॉकर एग्रीमेंट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए अपने ग्राहकों के साथ रिवाइज लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए कहा है। पहले चरण की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 है। नए लॉकर समझौतों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे, जैसे कि मुआवजे की ज्यादा सीमा आदि से जुड़े नियम हैं।संबंधित खबरें
2. आधार अपडेशन की समय सीमा
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में मुफ्त आधार अपडेशन की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि आप अभी भी अपने आधार कार्ड में पता, फोन नंबर और ईमेल के साथ अपडेट कर सकते हैं। 31 दिसंबर 2023 के बाद आपको आधार अपडेशन के लिए शुल्क देना होगा।संबंधित खबरें
3. स्पेशल FD
एसबीआई, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक अपनी कुछ स्पेशल एफडी चला रहे हैं जिसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 है। इसमें एसबीआई की अमृत कलश योजना, इंडियन बैंक के "इंड सुपर 400" और "इंड सुप्रीम 300 डेज" फिक्स्ड डिपॉजिट आदि शामिल हैं।संबंधित खबरें
4. डीमैट अकाउंट के लिए नॉमिनी
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डीमैट खातों के लिए नॉमिनी फॉर्म जमा करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी थी। अब डीमैट अकाउंट का नॉमिनी 31 दिसंबर तक फाइल करना जरूरी हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited