Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Budget glossary in Hindi, Important budget terms, Budget 2025 guide, Important Budget Glossary: जानें बजट से जुड़े 17 महत्वपूर्ण शब्द, जैसे राजस्व घाटा, पूंजी बजट, एफआरबीएम एक्ट और विनिवेश। बजट 2025 को समझने के लिए पढ़ें यह सरल गाइड।
बजट शब्दावली: भारत के बजट को समझने के लिए पढ़ें ये सरल गाइड!
Budget glossary in Hindi: हम आपको बजट से जुड़े 17 जरूरी शब्दों के बारे में बता रहे हैं। ये टर्म किसी भी आम नागरिक और वित्तीय विशेषज्ञ के लिए बजट को समझने में मदद करेंगे। इसमें राजस्व बजट, पूंजी बजट, राजकोषीय घाटा, विनिवेश, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर जैसे महत्वपूर्ण शब्दों के बारे में बताया गया है। साथ ही, इन शब्दों का भारतीय बजट और आर्थिक नीति में क्या महत्व है इसे भी समझाया गया है। यह गाइड बजट 2025 और आगे के बजट को बेहतर समझने के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।
1. योजनागत व्यय (Planned Expenditure)
पांच वर्षीय योजनाओं के तहत आवंटित खर्च। (2017 के बाद इसे समाप्त कर दिया गया और बजट आवंटन के तहत शामिल कर दिया गया।)
2. गैर-योजनागत व्यय (Non-Planned Expenditure)
अनिवार्य खर्च जैसे सब्सिडी, ब्याज भुगतान और रक्षा।
3. सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
एक निश्चित समयावधि में देश के अंदर उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मौद्रिक मूल्य।
4. मौद्रिक नीति (Monetary Policy)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा धन की आपूर्ति, ब्याज दरों और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई नीति।
5. राजस्व बजट (Revenue Budget)
इसमें सरकार की राजस्व प्राप्तियां (जैसे कर, ब्याज, लाभांश) और खर्च शामिल होते हैं। इसमें पूंजीगत खर्च शामिल नहीं होता।
6. पूंजी बजट (Capital Budget)
इसमें सरकार की पूंजीगत प्राप्तियां और पूंजीगत व्यय जैसे बुनियादी ढांचे और निवेश पर खर्च शामिल होता है।
7. राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit)
कुल खर्च और कुल आय (उधारी को छोड़कर) के बीच का अंतर होता है।
8. राजस्व घाटा (Revenue Deficit)
राजस्व खर्च और राजस्व प्राप्तियों के बीच का अंतर।
9. प्राथमिक घाटा (Primary Deficit)
राजकोषीय घाटा जिसमें पुराने उधारों पर ब्याज का भुगतान शामिल नहीं होता।
10. विनिवेश (Disinvestment)
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSUs) में सरकार की हिस्सेदारी को बेचने या कम करने की प्रक्रिया।
11. प्रत्यक्ष कर (Direct Tax)
व्यक्ति और कंपनियों पर सीधे लगाए जाने वाले कर, जैसे आयकर और कॉर्पोरेट कर।
12. अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax)
वस्तुओं और सेवाओं पर लगाए जाने वाले कर, जैसे जीएसटी, कस्टम ड्यूटी और उत्पाद शुल्क।
13. लेखा-वोट (Vote on Account)
जब तक पूर्ण बजट पास नहीं होता, सरकार को आवश्यक खर्च के लिए धनराशि निकालने की अस्थायी अनुमति।
14. अनुपूरक बजट (Supplementary Budget)
जब एक वित्तीय वर्ष के दौरान आवंटित बजट अपर्याप्त हो, तो इसे पेश किया जाता है।
15. अनुदान विधेयक (Appropriation Bill)
संसद द्वारा पारित एक विधेयक जो बजट के व्यय भाग को वैध बनाता है।
16. गैर-कर राजस्व (Non-Tax Revenue)
करों के अलावा अन्य स्रोतों से होने वाली आय, जैसे फीस, जुर्माने, लाभांश और ब्याज।
17. राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBM Act)
घाटे और ऋण को सीमित करके वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया कानून।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
Wipo : विप्रो 12000 छात्रों को देगी नौकरी! जानें कंपनी की कैंपस प्लेसमेंट योजना
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज
Jaiprakash Associates News: 57 हजार करोड़ के कर्ज वाली जेपी पर किसका होगा नियंत्रण, 12000 करोड़ का दांव! समझें पूरा मामला
Vedanta Demerger: 5 नहीं, अब 4 कंपनियों में होगा बंटवारा; शेयरहोल्डर्स को मिलेगा बड़ा फायदा!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited