Power Sector Shares: बढ़ती गर्मी से कमाई का मौका, टाटा पावर, NTPC समेत ये शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न
Power Sector Shares High Return in Summer: गर्मियों के मौसम में लोग एयर कंडीशनर, कूलर और पंखे जैसे प्रोडक्ट खरीदते हैं। इसी तरह, बिजली की खपत में बढ़ोतरी से बिजली क्षेत्र और इससे जुड़े सेक्टरों को भी फायदा होता है। इन सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों पर फोकस करें।

बिजली सेक्टर के शेयर
- लगातार बढ़ रहा पारा
- गर्मी से कई सेक्टरों को फायदा
- कई शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न
Power Sector Shares High Return in Summer: गर्मी का मौसम लोगों के लिए परेशानी तो कुछ इंडस्ट्री और कंपनियों के लिए अवसर लेकर आता है। इस दौरान गर्मियों से जुड़े प्रोडक्ट की मांग बढ़ जाती है। इस समय कई भारतीय क्षेत्र भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। IMD ने 19 से 23 मई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली और 21 से 23 मई तक पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है। जानकारों का मानना है कि गर्मी में ये बढ़ोतरी बिजली कंपनियों और कूलर/एसी बनाने वाली कंपनियों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इससे इन कंपनियों के शेयरों में कमाई का मौका बनेगा।
ये भी पढ़ें -
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO, सबसे सस्ता शेयर होगा सिर्फ 32 रु का, जानें बाकी की डिटेल
इन Power सेक्टरों में लगाएं दांव
गर्मियों के मौसम में लोग एयर कंडीशनर, कूलर और पंखे जैसे प्रोडक्ट खरीदते हैं। इसी तरह, बिजली की खपत में बढ़ोतरी से बिजली क्षेत्र और इससे जुड़े सेक्टरों को भी फायदा होता है। इन सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों पर फोकस करें। देश की मौसम एजेंसी ने सामान्य से अधिक तापमान को लेकर चेतावनी दी है, जिसके बाद इस हफ्ते एयर कूलर बनाने वाली और पावर जनरेटर कंपनियों के शेयरों में उछाल आया।
ब्लू स्टार और हैवेल्स Power Stock
ब्लू स्टार लिमिटेड का शेयर बीते हफ्ते 170 रु (12%) की बढ़त के साथ 1,588.85 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह हैवेल्स इंडिया का शेयर बीते हफ्ते 124.10 रु या 7.35 फीसदी की मजबूती के साथ 1,811.60 रु पर बंद हुआ।
पावर सेक्टर के शेयर
बढ़ती गर्मी के मद्देनजर भारत में बिजली की खपत नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है। गर्मी में ये बढ़ोतरी बिजली कंपनियों के पक्ष में है। जानकारों के अनुसार निवेशकों को टाटा पावर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसी कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए।
पिछले हफ्ते टाटा पावर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी और अन्य कई बिजली कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Haldiram-Temasek Deal: आखिरकार हल्दीराम को मिल गया खरीदार ! सिंगापुर की टेमासेक करेगी ₹8000 Cr का निवेश

Indian Mineral Production: FY25 में भारत के खनिज उत्पादन में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सीसा-लौह अयस्क-रिफाइंड कॉपर का प्रोडक्शन उछला

Women Investor in Stock Market: शेयर बाजार में बढ़ रही महिला निवेशकों की भागीदारी, उत्तर-पूर्वी राज्य हैं सबसे आगे

Top Companies: शेयर बाजार में धमाका! 8 दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप 88000 करोड़ बढ़ा

FPI Investment: विदेशी निवेशक लौट रहे भारत, 6 दिनों में किया 31000 करोड़ का निवेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited