Foreign Tourist : विदेशी पर्यटकों से आमदनी 23 फीसदी बढ़ी, लेकिन बांग्लादेश और चीन से मिला झटका, जानें कैसे

Foreign Tourist In India And Income: पर्यटकों से विदेशी मुद्रा आमदनी 2019 की पहली छमाही की तुलना में 2024 में 23 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि अभी भी भारत में आने वाले पर्यटकों की संख्या कोविड-19 महामारी से पूर्व के स्तर तक अभी भी नहीं पहुंच पाई है।

पर्यटकों से विदेशी आय

Foreign Tourist In India And Income:भारत में आने वाले पर्यटकों की संख्या कोविड-19 महामारी से पूर्व के स्तर तक अभी भी नहीं पहुंच पाई है। भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या में कोविड-19 महामारी के बाद का सुधार वैश्विक रुझान से पीछे है। कैलेंडर साल 2024 की पहली छमाही में देश में एफटीए 47.8 लाख रहा है, जो कैलेंडर वर्ष 2019 की पहली छमाही का लगभग 90 प्रतिशत है।रिपोर्ट के अनुसार, इसकी तुलना में वैश्विक स्तर पर, 2024 के पहले सात महीनों में एफटीए 2019 के कोविड-पूर्व स्तर के 96 प्रतिशत पर था। इसका अर्थ है कि भारत इस मामले में पीछे है। हालांकि इस दौरान जब जब विदेशी मुद्रा आय की बात आती है तो तस्वीर बेहतर है। विदेशी मुद्रा आमदनी 2019 की पहली छमाही की तुलना में 2024 की समान अवधि में 23 प्रतिशत बढ़ी है।

बांग्लादेश और चीन का असर

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी से जून के बीच भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या (एफटीए) 47.8 लाख थी, जो 2019 की पहली छमाही का लगभग 90 प्रतिशत है।रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के कारण वहां से मांग में कमी आई है तथा चीन से सीधी उड़ानों के निलंबन से पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ा है।

ये दोनों देश भारत के लिए पर्यटकों के प्रमुख स्रोत थे और 2019 में एफटीए में इनकी हिस्सेदारी 27 प्रतिशत थी।

End Of Feed