संकट में Trident Group, देश भर में आयकर विभाग के छापे, जानें पूरा मामला

Tax Raids On Trident Group: पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने ट्राइडेंट ग्रुप को शुरू किया था, जो कई सेक्टरों में कारोबार करता है। इसकी मध्य प्रदेश में बुधनी और पंजाब में बरनाला और धौला जैसी मेन लोकेशनों पर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। आयकर विभाग की छापेमारी एक ही जगह तक सीमित नहीं।

ट्राइडेंट ग्रुप पर आयकर विभाग के छापे

मुख्य बातें
  • संकट में ट्राइडेंट ग्रुप
  • आयकर विभाग ने मारे छापे
  • देश भर में कार्रवाई
Tax Raids On Trident Group: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने ट्राइडेंट ग्रुप (Trident Group) के कई परिसरों में छापेमारी की है। ये ग्रुप जो यार्न, होम टेक्सटाइल्स, कागज और स्टेशनरी, केमिकल और एडेप्टिव पावर में कारोबार करने वाला एक डाइवर्सिफाई बिजनेस ग्रुप है। आयकर विभाग ने ट्राइडेंट ग्रुप के देश भर में मौजूद कई परिसरों में छापेमारी की है, जो संभावित फाइनेंशियल गड़बड़ियों की जांच का हिस्सा है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कहां-कहां चल रही जांच

पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने ट्राइडेंट ग्रुप को शुरू किया था, जो कई सेक्टरों में कारोबार करता है। इसकी मध्य प्रदेश में बुधनी और पंजाब में बरनाला और धौला जैसी मेन लोकेशनों पर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग की छापेमारी एक ही जगह तक सीमित नहीं। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed