ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न में फर्जी डॉक्यूमेंट लगाने वाले एक लाख लोगों को नोटिस, मार्च तक होगी कार्रवाई
Income Tax Department Send Notice: देश में टैक्स चोरी के मामले में बढ़ रहे हैं। ऐसे में करीब ऐसे एक लाख लोगों को टैक्स रिटर्न को लेकर नोटिस भेजे गए हैं, जिनके रिटर्न में गड़बड़ी रही है। ये बात आयकर दिवस के मौके पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई है।
टैक्स रिटर्न को लेकर नोटिस भेजे गए
Income Tax Department Send Notice: देश में टैक्स चोरी के मामले में बढ़ रहे हैं। ऐसे में करीब ऐसे एक लाख लोगों को टैक्स रिटर्न को लेकर नोटिस भेजे गए हैं, जिनके रिटर्न में गड़बड़ी रही है। ये बात आयकर दिवस के मौके पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई है। टैक्स विभाग मार्च 2024 तक सभी मामलों का सुलझाएगा। वित्तमंत्री के मुताबिक टैक्स विभाग दिए गए नोटिसों को निपटाने में तेजी से काम कर रहा है और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आएगी।
सीतारमण ने कहा टैक्स रिटर्न भरना अब चुटकियों का काम
वित्तमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में टैक्स विभाग की तरफ से भेजे जाने वाले नोटिसों के मामले पारदर्शी और जिम्मेदार तरीके से तेजी के साथ काम किया जाएगा। वित्तमंत्री के मुताबिक आज टैक्स विभाग की व्यवस्था ऐसी बन चुकी है जिसमें टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से लोगों को आसानी हो रही है और पहले से भरे हुए फॉर्म मिलने की वजह से टैक्स रिटर्न भरना चुटकियों का काम हो गया है। यही नहीं इसके जरिए लोगों को उनकी आय के सभी सोर्स की जानकारी मिल जाती है। इसकी वजह से टैक्स विवाद घटने और टैक्स कलेक्शन सुगम होना है।
7.27 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं
निर्मला सीतारमण ने कहा कि चाहे बात छोटे कारोबारियों की हो, स्टार्टअप या फिर कोऑपरेटिव सोसायटी की बात की जाए, सरकार का लक्ष्य टैक्स की दरें बढ़ाने के बजाए लोगों के साथ चलना है। उनके मुताबिक नई टैक्स रिजीम को और आकर्षक बनाने के लिए 7.27 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं रखा गया है और पुराने मामलों को खोलने पर भी सरकार का रवैया करदाता के हक में रहा है।
रिटर्न प्रोसेसिंग में लगने वाला औसत समय हुआ 16 दिन
आयकर दिवस के मौके पर विभाग की तरफ से तमाम सहूलियतें गिनाते हुए बताया गया कि रिटर्न प्रोसेसिंग में लगने वाला औसत समय पिछले वर्ष के 26 दिनों की तुलना में वित्तवर्ष 2022-23 में 16 दिन रह गया है, आने वाले दिनों में इसे और नीचे लाने पर काम किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited