आयकर विभाग ने 22,000 लोगों को भेजा टैक्स नोटिस, ITR में घपलेबाजी का शक !

IT Dept Sent Notice To 22000 Peple: ये सभी इंटिमेशन नोटिस आकलन वर्ष (एसेसमेंट ईयर) 2023-24 के लिए फाइल टैक्स रिटर्न के लिए भेजे गए थे और सभी नोटिस पिछले 15 दिनों में ही भेजे गए हैं।

आईटी विभाग ने 22000 लोगों को भेजा नोटिस

मुख्य बातें
  • 22 लोगों को आयकर विभाग का नोटिस
  • आईटीआर के डेटा में पाई गई अनियमितता
  • आकलन वर्ष 2023-24 के लिए हैं नोटिस

IT Dept Sent Notice To 22000 Peple: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने 22,000 करदाताओं (Taxpayers) को इंटिमेशन नोटिस भेजे हैं, जिनमें सैलरी पाने वाले, हाई नेटवर्थ वाले लोग (HNI) और ट्रस्ट शामिल हैं। इन लोगों को फॉर्म 16 या वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) में दी गई जानकारी या आयकर विभाग के पास उपलब्ध डेटा से उनके डिडक्शन न मैच होने के कारण ये नोटिस भेजे गये हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आकलन वर्ष 2023-24 के लिए हैं नोटिस

संबंधित खबरें
End Of Feed