Income Tax Filing 2024: आईटीआर फाइल करने का आया सही समय, पहले जानें ये जरूरी बातें

Income Tax Filing 2024: वित्तीय वर्ष 2023-24 (एसेसमेंट ईयर 2024-25) के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। इनकम टैक्स ई-फाइलिंग प्रक्रिया शुरू करने का यह सही समय है, लेकिन फाइल करने की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले यहां बताई गई बातों पर जरूर ध्यान दें।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें (तस्वीर-Canva)

Income Tax Filing 2024: वित्तीय वर्ष 2023-24 (एसेसमेंट ईयर 2024-25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। हालांकि आपके पास अभी भी अपना काम शुरू करने और बाद के स्टेप्स में अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय है, लेकिन इंडिविजुअल्स टैक्सपेयर के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग प्रक्रिया शुरू करने का यह सही समय है और इससे पहले कि आप इस प्रक्रिया को शुरू करें। आप कुछ प्रमुख प्वाइंट फाइल करने से पहले जानना जरूरी है। यहां टैक्सपेयर के लिए जानने योग्य कुछ प्रमुख बातें हैं।

ITR फॉर्म जारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी आईटीआर फॉर्म जारी कर दिए हैं और टैक्सपेयर्स के लिए ऑनलाइन भरने के लिए उपलब्ध हैं। इसमें ई-फाइलिंग सेटअप का प्रावधान है जिसे आप अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपको पहले से भरे हुए डेटा को डाउनलोड करने में भी सक्षम बनाता है। ई-फाइलिंग यूटिलिटी जिसे आप अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं, आपको तीन डाउनलोड या इंपोर्ट विकल्प देती है। पहले से भरा हुआ डेटा डाउनलोड करें। पहले से भरा हुआ डेटा इंपोर्ट करें। ऑनलाइन मोड में भरे गए ड्राफ्ट आईटीआर को इंपोर्ट करें।

सावधानी से चुनें फॉर्म

इनकम टैक्स फॉर्म का चयन सावधानी से करना काफी महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए आईटीआर-1 उन टैक्सपेयर्स के लिए है जिनकी कुल आय वेतन, एक होम लोन प्रॉपर्टी, अन्य स्रोतों से 50 लाख रुपए तक है और कृषि आय 5000 रुपए तक है जबकि अगर आपकी आय व्यवसाय या पेशे के मुनाफे और लाभ से आ रही है। आपको ITR-3 का विकल्प चुनना होगा। इसके अतिरिक्त अगर आप किसी व्यवसाय या पेशे में हैं और आपकी 50 लाख रुपए तक की आय की गणना 44AD, 44ADA या 44AE के अनुमानित टैक्स प्रावधानों के तहत की जाती है, तो आप ITR-4 भर सकते हैं।

End Of Feed