Income Tax Raid: रियल एस्टेट कंपनियों पर आयकर विभाग के छापे, जानें क्या है मामला

Income Tax Raid On Real Estate Companies: यकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबार से संबंधित भूटानी इंफ्रा, ग्रुप 108, लॉजिक्स और कुछ अन्य कंपनियों के समूहों के परिसरों पर छापेमारी की। बृहस्पतिवार दोपहर को शुरू हुई छापेमारी में नोएडा, दिल्ली और हरियाणा के फरीदाबाद में कुल 37 ठिकानों की तलाशी ली गई।

income tax raid real estate

इनकम टैक्स रेड

Income Tax Raid On Real Estate Companies:आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित प्रमुख रियल एस्टेट समूहों पर कर चोरी की जांच के तहत छापेमारी की। रियल एस्टेट कारोबार से संबंधित भूटानी इंफ्रा, ग्रुप 108, लॉजिक्स और कुछ अन्य कंपनियों के समूहों के परिसरों पर छापेमारी की गई है। दोपहर को शुरू हुई छापेमारी में नोएडा, दिल्ली और हरियाणा के फरीदाबाद में कुल 37 ठिकानों की तलाशी ली गई। सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान में जुटी टीम ने इन समूहों के खातों और भंडार की जांच की।

क्या है मामला

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबार से संबंधित भूटानी इंफ्रा, ग्रुप 108, लॉजिक्स और कुछ अन्य कंपनियों के समूहों के परिसरों पर छापेमारी की।दोपहर को शुरू हुई छापेमारी में नोएडा, दिल्ली और हरियाणा के फरीदाबाद में कुल 37 ठिकानों की तलाशी ली गई।'पीटीआई-भाषा' के संपर्क करने पर भूटानी इंफ्रा, लॉजिक्स ग्रुप और ग्रुप 108 की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

किन प्रोजेक्ट पर काम कर रही ये कंपनियां

भूटानी इंफ्रा ने पिछले साल बताया था कि वह नोएडा में चार परियोजनाओं में 1.5 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र विकसित कर रही है और पहली बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर गोवा सहित चार स्थानों पर अपने काम का विस्तार कर रही है।लॉजिक्स समूह ने आवासीय इकाइयों के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर के लिए बड़े स्तर पर निर्माण किया है।

घरों की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी

इस बीच देश के आठ प्रमुख शहरी बाजारों में 2023 में घरों की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर लगभग 4.11 लाख इकाई हो गई। आवास ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर के अनुसार, इन शहरों में इस दौरान नए घरों की आपूर्ति 20 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 5.17 लाख इकाई पर पहुंच गई।हाउसिंग.कॉम के स्वामित्व वाली आरईए इंडिया का हिस्सा प्रॉपटाइगर ने बृहस्पतिवार को ‘रियल इनसाइट’ रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल आठ प्रमुख शहरों में आवास बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 4,10,791 इकाई हो गई, जो 2022 में 3,08,942 इकाई थी।फर्म ने कहा कि 2013 के बाद यह सर्वाधिक आंकड़ा है। 2013 में रिकॉर्ड 4,50,361 घर बिके थे।इस दौरान नए घरों की आपूर्ति 20 प्रतिशत बढ़कर 5,17,071 इकाई हो गई, जो 2022 में 4,31,510 इकाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited