Income Tax Return: ऑनलाइन कैसे फाइल करें ITR, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Online ITR Filing Process: हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की जाती है। इसे आप खुद से भी फाइल कर सकते हैं। आप यहां जानिए ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने का पूरा प्रोसेस जानिए।
Online ITR Filing Process: ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने का पूरा प्रेसेस जानिए।
Online ITR Filing Process: इनकम टैक्स व्यक्तियों, कॉरपोरेशन और अन्य संस्थाओं की आय पर सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स है। आम तौर पर आय के प्रतिशत के तौर पर गणना की जाती है। सरकार द्वारा लिए गए टैक्स राशि का इस्तेमाल हाईवे, बिजली, पानी और सरकारी योजनाओं और सेवाओं पर खर्च की जाती है। इसलिए हर देशवासियों का कर्तव्य है कि इनकम टैक्स रिर्टन फाइल करें। आप आईटीआर रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग या ई-फाइलिंग या पारंपरिक पेपर फॉर्म भर कर दाखिल कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका है। टैक्स कानूनों का पालन करने, जुर्माने से बचने, समय पर रिफंड पाने, सुरक्षित और सटीक वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखने और निर्बाध वित्तीय लेनदेन की सुविधा के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करना महत्वपूर्ण है। रेगुलेटरी जरुरतों के अनुरूप होने और अनावश्यक जटिलताओं को बचने के लिए समय पर आईटीआर फालिंग को प्राथमिकता दें। आइए नीचे जानते हैं ऑनलाइन ITR फाइल करने का ऑनलाइन प्रोसेस:-
- स्टेप 1: अपने यूजर ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
- स्टेप 2: अपने डैशबोर्ड पर, ई-फाइल > इनकम टैक्स रिटर्न > इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करें पर जाएं।
- स्टेप 3: आकलन वर्ष 2024-25 चुनें और ऑनलाइन दाखिल करने का तरीका चुनें। जारी रखें पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अगर आपके पास कोई रिटर्न पेंडिंग है तो फाइलिंग फिर से शुरू करें पर क्लिक करें। नए सिरे से शुरू करने के लिए नई फाइलिंग शुरू करें पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अपने उपयुक्त स्टेटस चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अपने लिए उपयुक्त ITR फॉर्म चुनें या कौन सा आईटीआर फॉर्म दाखिल करना है यह तय करने के लिए Help me decide which ITR Form to file का चयन करके सिस्टम की हेल्प का उपयोग करें।
- स्टेप 7: प्रासंगिक आईटीआर का चयन करने के बाद जरूरी दस्तावेजों को नोट करें और लेट्स गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें।
- स्टेप 8: आईटीआर दाखिल करने की वजह के लिए चेकबॉक्स का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
- स्टेप9: व्यक्तिगत सूचना सेक्शन में हां का चयन करके नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) का विकल्प चुनें। अगर जरूरी हो तो पहले से भरे गए डेटा की समीक्षा करें और एडिट करें। प्रत्येक सेक्शन के बाद पुष्टि करें पर क्लिक करें।
- स्टेप10: विभिन्न सेक्शन में आय और कटौती डिटेल दर्ज करें या एडिट करें। सभी सेक्शन्स की पुष्टि करने के बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- स्टेप 11: अगर आप 'अभी भुगतान करें' चुनते हैं, तो आपको ई-भुगतान टैक्स सर्विस पर निर्देशित किया जाएगा। जारी रखें पर क्लिक करें।
- स्टेप 12: ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये सफल भुगतान के बाद एक सफल मैसेज दिखाई देगा। आईटीआर फाइलिंग पूरी करने के लिए बैक पर क्लिक करें।
- स्टेप 13: प्रीव्यू रिटर्न पर क्लिक करें।
- स्टेप 14: प्रीव्यू और अपना रिटर्न सबमिट करें पेज पर डिक्लरेशन चेकबॉक्स का चयन करें और प्रीव्यू के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- स्टेप 15: अपने रिटर्न की समीक्षा करें और वेरिफाई के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- स्टेप 16: एक बार वेरिफाई होने के बाद प्रीव्यू और अपना रिटर्न सबमिट करें पेज पर वेरिफाई के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- स्टेप 17: वेरिफिकेशन पेज पूरा करने के बाद अपना पसंदीदा विकल्प चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें।
- स्टेप 18: ई-वेरिफाई पेज पर, ई-वेरिफिकेशन के लिए विकल्प चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें।
उपर्युक्त स्टेप्स का पालन करके आप कुशलतापूर्वक और सटीक रूप से अपना आयकर रिटर्न (ITR) ऑनलाइन दाखिल कर सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख 31 जुलाई 2024 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Gold-Silver Price Today 13 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Economic Conclave 2024: यू-ट्यूब से होने वाली कमाई का क्या करते हैं गडकरी? पा चुके हैं गोल्डन बटन
Sensex down: सेंसेक्स 1100 अंक फिसला, निफ्टी 24200 से नीचे; टाटा और JSW स्टील में जोरदार गिरावट
IPO GMP: Mobikwik Vs Vishal Mega Mart Vs IKS Vs International Gemmological Vs Sai Life, किस IPO का GMP सबसे ज्यादा
HAL share price Target: HAL शेयर में तेजी, 13500 करोड़ रुपये की हुई डील, अभी 22 फीसदी और भागेगा?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited