Discard Returns: गलत भर दिया ITR तो भी हो जाएगा करेक्ट, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा

Discard ITR: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स रिटईन भरने के लिए नई सुविधाओं डिस्कार्ड रिटर्न को शामिल किया है। इससे टैक्सपेयर्स को काफी फायदा होगा।

Income Tax Return के लिए आ गई नई सुविधा

Discard ITR: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स रिटर्न भरने के लिए लगातार सुविधाओं बढ़ोतरी करता आ रहा है। टैक्सपेयर्स के लिए नई-नई सुविधाएं ला रहा है। इन सुविधाओं की कड़ी में आईटी डिपार्टमेंट ने अब डिस्कार्ड रिटर्न नाम की सुविधा को शामिल किया है। इस नई सुविधा के तहत अगर कोई टैक्सपेयर रिटर्न दाखिल करता है और उस लगता है कि कुछ गलत भरा गया है तो वह उसे खारिज कर सकता है या वापस ले सकता है। लेकिन इसमें एक सावधानी बरतनी होगी कि टैक्स रिटर्न को टैक्सपेयर द्वारा सत्यापित यानी वेरिफाई न किया गया हो। इससे यह स्पष्ट होता है कि अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते है तो Verify करने से पहले फॉर्म की कमियों को जांच लें। उसमें जो गड़बड़ियां हो उसे ठीक कर लें। अगर आप रिकॉर्ड से संतुष्ट न हों तो उसे हटा सकते हैं। आप नई आईटीआर दाखिल कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
इससे पहले टैक्सपेयर्स के पास दाखिल की गई इनकम टैक्स रिटर्न वापस लेने की सुविधा नहीं थी। आईटीआर में अगर कोई गलती हो जाती थी तो संशोधित रिटर्न दाखिल करनी पड़ी थी। टैक्सपेयर को फिर से लंबे प्रोसेस को दोहराना पड़ता था। नई सुविधा में टैक्सपेयर इन परेशानियों से बच सकते हैं और संशोधन करने के बजाए नई ITR दाखिल कर सकते हैं।
संबंधित खबरें

Discard Returns के लिए शर्तें

संबंधित खबरें
End Of Feed