Income Tax Saving Last Date: वित्तीय वर्ष 2023-24 में टैक्स बचाने की आखिरी तारीख 31 मार्च, जानें क्या करें

Income Tax Saving Last Date: वित्तीय वर्ष 2023-24 में टैक्स बचाना चाहते हैं तो आपके लिए यह आखिरी मौका है। 31 मार्च आखिरी दिन है। इसलिए आप जल्दी-जल्दी यहां बताए गए निवेश साधनों में निवेश कर टैक्स बचा सकते हैं।

इनकम टैक्स बचाने का आखिरी मौका (तस्वीर-Canva)

Income Tax Saving Last Date: वित्तीय वर्ष 2023-24, 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। टैक्सपेयर्स के पास वित्तीय वर्ष के लिए अपना टैक्स बचाने का आखिरी मौका है। निवेश सलाहकारों और टैक्सपेयर्स के लिए व्यस्त समय है क्योंकि हम 31 मार्च इस वित्त वर्ष का आखिरी दिन है। यह टाइम बचत निवेशों में धन निवेश करने का है। जिससे टैक्स बचत होगी। इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत पीपीएफ, एलआईसी प्रीमियम, सावधि जमा, ईएलएसएस, यूलिप, एनएससी इत्यादि जैसे निवेश साधनों में धन निवेश करके टैक्स बचाने के लिए कुछ रास्ते मिलते हैं। हालांकि निवेश करते समय, किसी को समग्र और लॉन्ग टर्म दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और निवेश पर रिटर्न, लॉक-इन अवधि, भविष्य के वर्षों के लिए भुगतान की पारस्परिकता, न्यूनतम निवेश की जरूरत, मैच्योरिटी पर टैक्स प्रभाव और के मानदंडों पर सर्वोत्तम निवेश का निर्धारण करना चाहिए। भविष्य के लिए योजनाएं पहले की बनानी चाहिए। पीपीएफ अच्छा रिटर्न देता है जो टैक्स फ्री भी है लेकिन टैक्सपेयर्स को सालाना 500 रुपए का योगदान करना पड़ता है और इसमें 15 साल का लॉक-इन होता है। इसी तरह टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट कम ब्याज दर प्रदान करती है और इसमें करीब 5 वर्षों के लिए लॉक-इन होता है।

इस प्रकार किसी को सही विकल्प चुनने और अपने लाभ को बढ़ाने के लिए किसी निवेश साधन के सभी पहलुओं पर विचार करना चाहिए। टैक्सपेयर्स को टैक्स बचत को अधिकतम करने के लिए निम्नलिखित गलतियों से बचना चहिए।

End Of Feed