Income Tax में Old Regime और New Regime में अधिक फायदेमंद कौन सा? जानें, क्या आया FM सीतारमण का जवाब

Nirmala Sitharaman on Income Tax: दरअसल, टीवी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री से लोगों को सीधा सवाल पूछने का मौका मिला था और इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनसे टैक्स स्लैब से जुड़ी दोनों व्यवस्थाओं को लेकर सवाल पूछ लिया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। (फाइल)

बजट 2023 के बाद देश में इनकम टैक्स की पुरानी और नई व्यवस्था के बीच कौन सा सिस्टम या रिजीम ज्यादा बढ़िया है...इसे लेकर देश में फिलहाल चर्चा का बाजार गर्म है। इस बीच, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि आयकर की पुरानी और नई व्यवस्था में कौन सी बेहतर है। दरअसल, यह पूरा वाकया हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी के इंटरव्यू आधारित कार्यक्रम आप की अदालत के दौरान का है। शो में पत्रकार रजत शर्मा ने वित्त मंत्री का इंटरव्यू लिया, जबकि आखिर के हिस्से में दर्शकों को सीधा सवाल पूछने का मौका मिला। इसी बीच, एक शख्स ने पूछा- मैम, मैं जानना चाहता हूं कि इनकम टैक्स में हमारे पास दो सिस्टम हैं। एक ओल्ड रिजीम, जबकि दूसरी नई रिजीम। इनमें ज्यादा फायदेमंद कौन सी है?

संबंधित खबरें

सीतारमण का इस पर दो टूक जवाब आया- यह आपको अपने निजी डिटेल्स के साथ चेक करना चाहिए, क्योंकि मेरा आपसे यहां पर पूछना सही नहीं होगा। हालांकि, पुरानी व्यवस्था में बीमा और बचत के लिए इंसेंटिव मिलता था। साथ ही अधिक टैक्स भी था। पर नए सिस्टम में कर दर कम कर दिया गया है, लेकिन आपको इसमें बचत करने के लिए कोई इंसेटिव नहीं मिलता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed