ITR: FY24 के लिए फाइल करना है ITR तो ये 10 कागज रखें तैयार, यहां चेक करें लिस्ट

Income Tax Return: ITR फाइल करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी हैं। इनमें पैन और आधार के अलावा फॉर्म 16 शामिल है।

ITR के लिए ये 10 कागज रखें तैयार

मुख्य बातें
  • ITR फाइल करने के लिए कई डॉक्यूमेंट्स अहम
  • पैन और आधार की होगी जरूरत
  • फॉर्म16 भी चाहिए होगा

Income Tax Return: 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की लास्ट है। अधिकतर लोग जुलाई में है टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं। यदि आप भी टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं, तो पहले जान लीजिए कि आपके पास कौन-कौन से दस्तावेज होने जरूरी हैं। इनमें सबसे पहले चाहिए पैन और आधार। इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन या रजिस्टर करने के लिए आपको अपने पैन या आधार की डिटेल देनी होगी। साल के दौरान करदाता से काटा या कलेक्ट किया गया कोई भी टैक्स पैन के आधार पर जमा किया जाता है। पैन के अलावा, करदाताओं को आईटीआर फॉर्म में अपना आधार नंबर भी बताना होगा। आगे जानिए आपको और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें -

फॉर्म 16

यह एम्प्लॉयर द्वारा कर्मचारियों को जारी किया जाने वाला एक टीडीएस सर्टिफिकेट है। यह वित्तीय वर्ष के दौरान कर्मचारी के वेतन से काटे गए और उसके पैन पर जमा किए गए कुल टैक्स, भुगतान की गई कुल सैलरी इनकम और चुनी गई टैक्स रिजीम के अनुसार कर्मचारी द्वारा क्लेम की गई कटौती और छूट के बारे में जानकारी देता है।

End Of Feed