Income Tax Notice: इनकम टैक्स का नोटिस आया? जानिए कैसे दें जवाब

Income Tax Notice: इन दिनों इनकम टैक्स नोटिस की बाढ़ आ गई है। क्या आपके पास भी नोटिस आया है। अगर हां तो यहां जानिए किन वजहों से आया होगा और उसका जवाब कैसे दें।

इनकम टैक्स नोटिस का जवाब कैसे दें (तस्वीर-Canva)

Income Tax Notice: हाल के महीनों में पूरे भारत में टैक्सपेयर्स को जारी किए गए इनकम टैक्स नोटिसों की संख्या में जरबदस्त वृद्धि हुई है। दोषपूर्ण रिटर्न से लेकर अतिरिक्त टैक्स की मांग तक हर चीज पर ये कम्युनिकेशन चिंता और भ्रम पैदा करते हैं, खासकर इंडिविजुल टैक्सपेयर्स के बीच। इन नोटिसों में वृद्धि का कारण मुख्य रूप से इनकम टैक्स विभाग द्वारा अनुपालन पर अधिक ध्यान दिया जाना तथा वित्तीय रिपोर्टिंग में विसंगतियों की पहचान करने के उसके प्रयासों के कारण है। इनकी कई वजहें हो सकती हैं।

गलत इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना

इनकम टैक्स नोटिस प्राप्त करने का सबसे आम कारण गलत टैक्स-रिटर्न फॉर्म का चयन करना है। व्यक्तियों के लिए चार फॉर्म ITR 1, ITR 2, ITR 3 और ITR 4 हैं। पूंजीगत लाभ या फ्यूचर एवं ऑप्सन्स (F&O) ट्रेडिंग से पहली बार आय प्राप्त करने वाले कई टैक्सेयर गलती से ITR 2 या ITR 3 के बजाय ITR 1 या ITR 4 का उपयोग करते हैं। इससे ऐसी आय का खुलासा नहीं हो पाता है, जिसके परिणामस्वरूप दोषपूर्ण-रिटर्न नोटिस प्राप्त होते हैं।

फॉर्म 26AS से मेल न खाना

जून 2024 में फॉर्म 26AS के डेटा का उपयोग करके अपना रिटर्न दाखिल करने वाले टैक्सपेयर्स को अब आय डिटेल में मेल न खाने के कारण नोटिस मिल रहे हैं। कुछ टैक्सपेयर फॉर्म 26AS में दिए गए डिटेल के साथ अपनी वास्तविक आय की जांच करने में विफल रहे, जो उस समय वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च) से उनकी आय को नहीं दर्शा सकता था। इसके कारण अंडररिपोर्टिंग और बाद में डिमांड नोटिस की स्थिति पैदा हुई है।
End Of Feed