ITR Deadline: अगर 31 जुलाई तक नहीं किया ITR फाइल, फिर लगेगा इतना जुर्माना
ITR Deadline: अगर आप एसेसमेंट ईयर 2024-25 (वित्तीय वर्ष 2023-24) के लिए 31 जुलाई 2024 तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं, तो आपके पास बिलेटेड आईटीआर (विलंबित आईटीआर) फाइल करने का मौका होगा। ITR समय पर दाखिल करना महत्वपूर्ण है ताकि जुर्माना से बचा जा सके।

आईटीआर फाइलिंग (तस्वीर-Canva)
ITR Deadline: फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 है। अगर आपने अभी तक अपना ITR फाइल नहीं किया है, तो 31 जुलाई तक इस काम को पूरा कर लीजिए, वरना आपको वित्तीय रूप से नुकसान झेलना पड़ सकता है। अगर आप एसेसमेंट ईयर 2024-25 (वित्तीय वर्ष 2023-24) के लिए 31 जुलाई 2024 तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं, तो आपके पास बिलेटेड आईटीआर (विलंबित आईटीआर) फाइल करने का मौका होगा। लेकिन इसके लिए आपको जुर्माना देना होगा। ध्यान रखें कि विलंबित इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर होती है।
प्रोसेस में नहीं होता बदलाव
अगर आप 31 जुलाई की डेडलाइन बीत जाने के बाद अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं, तो प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं होता। हालांकि, बिलेटेड ITR फॉर्म भरते समय आपको 139(1) के बजाय धारा 139(4) का चयन करना होगा। अगर आप अपना ITR 31 जुलाई, 2024 से पहले दाखिल करते हैं, तो धारा 139(1) का चयन करना होता है।
कितना जुर्माना लगता है?
31 जुलाई यानी डेडलाइन के बाद ITR दाखिल करने पर आयकर अधिनियम की धारा 234F के तहत विलंबित फाइलिंग शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। इस धारा के अनुसार, विलंबित ITR दाखिल करने वाले इंडिविजुअल पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है, बशर्ते कि रिटर्न एसेसमेंट ईयर 31 दिसंबर से पहले दाखिल किया गया हो। अगर कुल इनकम 5,00,000 रुपये से अधिक नहीं है, तो जुर्माना 1,000 रुपये तक सीमित है। इसलिए ITR समय पर दाखिल करना महत्वपूर्ण है ताकि जुर्माना से बचा जा सके।
पीनल इंटरेस्ट
अगर बिलेटेड ITR दाखिल करते समय कोई टैक्स बकाया है, तो उस पर भी पीनल इंटरेस्ट लगाया जाएगा। धारा 234 A, B या C के तहत टैक्सेबल राशि पर 1 फीसदी प्रति माह की दर से पीनल इंटरेस्ट लगाया जाएगा। धारा 234A के तहत पीनल इंटरेस्ट सेल्फ एसेसमेंट टैक्स बकाया पर लगाया जाता है। हालांकि, जैसा भी मामला हो, धारा 234B या C के तहत पीनल इंटरेस्ट ब्याज एडवांस टैक्स भुगतान में कमी या भुगतान न करने के कारण लगाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इनकम टैक्स (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

Gold-Silver Price Today 29 May 2025: गिरकर संभला सोना, चांदी की चमक बढ़ी, जानें अपने शहर के रेट

GRM Overseas को Q4 में 20.47 करोड़ का नेट प्रॉफिट, एक साल में दे चुका है 115 फीसदी का रिटर्न

Bank Fraud: FY25 में तीन गुना हो गयी बैंक फ्रॉड राशि, अधिकतर मामले डिजिटल पेमेंट के

Financial Strategy: नौकरी चली जाए तो इन तरीकों से बनाएं खुद को फाइनेंशियली मजबूत, नहीं होगी पैसों की टेंशन

Castrol Lubricant Business: कैस्ट्रॉल को बेचने की तैयारी में BP, रिलायंस-अपोलो समेत कौन-कौन है दावेदार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited