Income Tax Notice: इनकम टैक्स विभाग को अपने एडवांस टैक्स नोटिस में मिली कमियां,आयकरदाताओं को इंतजार करने की सलाह

Income Tax Notice: आयकर विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि अग्रिम कर के लिए ई-अभियान पर करदाताओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर ये विसंगतियां सामने आई हैं। इसके बाद रिपोर्टिंग संस्था को एक संशोधित विवरण विभाग के समक्ष पेश करने के लिए कहा गया है।

INCOME TAX SMS

इनकम टैक्स के नोटिस में कमियां

Income Tax Notice:आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि उसने एक रिपोर्टिंग संस्था की तरफ से मुहैया कराए गए वित्तीय लेनदेन के विवरण (एसएफटी) से प्रतिभूति बाजार के आंकड़ों में ‘कुछ विसंगतियां’ पकड़ी हैं।आयकर विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि अग्रिम कर के लिए ई-अभियान पर करदाताओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर ये विसंगतियां सामने आई हैं। इसके बाद रिपोर्टिंग संस्था को एक संशोधित विवरण विभाग के समक्ष पेश करने के लिए कहा गया है। ऐसे में आयकरदाताओं को अगले अपडेट तक इंतजार करने की सलाह दी गई है। यानी जिन आयकरदाताओं को एडवांस टैक्स में विसंगित को लेकर सूचना भेजी गई थी। उन्हें अभी अगले अपडेट तक इंतजार करना होगा।

संशोधित विवरण का करें इंतजार

आयकर विभाग ने कहा कि ऐसी स्थिति में एआईएस (वार्षिक सूचना विवरण) पर आंकड़ों को अद्यतन किया जाएगा। करदाताओं को संशोधित विवरण के आधार पर एआईएस पर आगे के अद्यतन की प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है।आयकर नियमों के अनुसार, निर्दिष्ट संस्थानों को वर्ष के दौरान कुछ वित्तीय लेनदेन या उनके द्वारा पंजीकृत/रिकॉर्ड/रखरखाव किए गए किसी भी रिपोर्ट योग्य खाते के विवरण के साथ आयकर विभाग को एसएफटी पेश करना होता है।एसएफटी में दिया गया डेटा करदाता के वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) में भी परिलक्षित होता है।

आयकर विभाग ने भेजा था SMS,ई-मेल

आयकर विभाग ने कहा कि विभाग ने एक रिपोर्टिंग इकाई द्वारा प्रदान किए गए प्रतिभूति बाजार के डेटा (एसएफटी-17) में कुछ विसंगतियों की पहचान की है। रिपोर्टिंग इकाई को अद्यतन जानकारी के आधार पर एक संशोधित विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।"आयकर विभाग ने एक दिन पहले बताया था कि उसने उन करदाताओं को ईमेल और मोबाइल संदेश भेजना शुरू कर दिया है, जिनका चालू वित्त वर्ष में भुगतान किया गया कर अग्रिम कर के लिए एक ई-अभियान के तहत वित्तीय लेनदेन के अनुरूप नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इनकम टैक्स (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited