ITR Refund Scam: इनकम टैक्स रिफंड का झांसा देकर की जा रही है धोखाधड़ी, आयकर विभाग ने जारी की चेतावनी

एक जिम्मेदार करदाता के तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना बहुत ही जरूरी होता है। इस साल 7.28 करोड़ लोगों ने ITR फाइल किया था। अब ITR का झांसा देकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने चेतावनी देते हुए लोगों को कहा है कि वह ITR का झांसा देकर किये जा रहे ऐसे स्कैम से बचें।

ITR Refund Scam

इनकम टैक्स रिफंड का झांसा देकर की जा रही है धोखाधड़ी, आयकर विभाग ने जारी की चेतावनी

ITR Refund Scam: भारत में धोखाधड़ी करने के लिए लोग नए तरीके अपनाने लगे हैं। अब ITR का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस स्कैम के बारे में चेतावनी जारी की है। दरअसल हाल ही में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोगों को उनके फोन पर पॉप-अप नोटिफिकेशन आता है जिसमें लिखा होता है कि वह इनकम टैक्स रिफंड प्राप्त करने के लिए योग्य हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों से कहा है कि वह ऐसी धोखाधड़ी में न पड़ें और आधिकारिक रूप से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ बात करें।

क्या है ये स्कैम?

इस स्कैम के तहत आपके मोबाइल पर एक पॉप-अप नोटिफिकेशन या मेसेज आता है। मैसेज में लिखा होता है ‘मुबारक हो आप 15,000 रुपये के इनकम टैक्स रिफंड के लिए योग्य हैं। रिफंड प्राप्त करने के लिए अपने खाते 524XXXXXX77 की जानकारी वेरीफाई करें। अगर यह आपका खाता नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने खाते की सही जानकारी दर्ज करें।’ आप लिंक पर क्लिक कर अपनी बैंक की जानकारी दर्ज करते हैं तो आपके अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की 6 नई फ्लाइट्स, इन रूट्स पर भरेंगी उड़ान

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि लोग ऐसे मेसेज के झांसे में न आयें। लिंक पर क्लिक कर अपनी क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज न करें। अगर आपको अपने इनकम टैक्स रिफंड को लेकर कोई भी शंका है या कोई भी जानकारी चाहिए तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से आधिकारिक रूप से बात करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited