ITR Refund Scam: इनकम टैक्स रिफंड का झांसा देकर की जा रही है धोखाधड़ी, आयकर विभाग ने जारी की चेतावनी

एक जिम्मेदार करदाता के तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना बहुत ही जरूरी होता है। इस साल 7.28 करोड़ लोगों ने ITR फाइल किया था। अब ITR का झांसा देकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने चेतावनी देते हुए लोगों को कहा है कि वह ITR का झांसा देकर किये जा रहे ऐसे स्कैम से बचें।

इनकम टैक्स रिफंड का झांसा देकर की जा रही है धोखाधड़ी, आयकर विभाग ने जारी की चेतावनी

ITR Refund Scam: भारत में धोखाधड़ी करने के लिए लोग नए तरीके अपनाने लगे हैं। अब ITR का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस स्कैम के बारे में चेतावनी जारी की है। दरअसल हाल ही में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोगों को उनके फोन पर पॉप-अप नोटिफिकेशन आता है जिसमें लिखा होता है कि वह इनकम टैक्स रिफंड प्राप्त करने के लिए योग्य हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों से कहा है कि वह ऐसी धोखाधड़ी में न पड़ें और आधिकारिक रूप से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ बात करें।

क्या है ये स्कैम?
इस स्कैम के तहत आपके मोबाइल पर एक पॉप-अप नोटिफिकेशन या मेसेज आता है। मैसेज में लिखा होता है ‘मुबारक हो आप 15,000 रुपये के इनकम टैक्स रिफंड के लिए योग्य हैं। रिफंड प्राप्त करने के लिए अपने खाते 524XXXXXX77 की जानकारी वेरीफाई करें। अगर यह आपका खाता नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने खाते की सही जानकारी दर्ज करें।’ आप लिंक पर क्लिक कर अपनी बैंक की जानकारी दर्ज करते हैं तो आपके अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं।
End Of Feed