ITR FY24: ऑनलाइन फाइल कर रहे ITR, तो चेक करें अथॉराइज्ड बैंकों की लिस्ट

ITR Filing FY24 Simple Process: नई ई-पे टैक्स सर्विस के तहत, डायरेक्ट टैक्स के पेमेंट से जुड़ी गतिविधियों की पूरी चेन, चालान (सीआरएन) जनरेट करने से लेकर पेमेंट करने और पेमेंट हिस्ट्री के रिकॉर्ड तक ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए होती है। ये सुविधा अथॉराइज्ड बैंकों के लिए है।

ऑनलाइन टैक्स पेमेंट के लिए जारी हुई बैंकों की लिस्ट

मुख्य बातें
  • आयकर विभाग ने जारी बैंकों की लिस्ट
  • चुनिंदा बैंक किए गए ऑनलाइन टैक्स पेमेंट के लिए अथॉराइज्ड
  • सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक शामिल
ITR Filing FY24 Last Date: नई ई-पे टैक्स सर्विस (e-Pay Tax Service) के तहत ई-फाइलिंग साइट को चालान (सीआरएन) प्रोडक्शन, पेमेंट और पेमेंट हिस्ट्री ट्रैकिंग सहित डायरेक्ट टैक्स पेमेंट-रिलेटेड एक्शन की सुविधा दी गई है। टैक्सपेयर्स को पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, बैंक काउंटर पर पेमेंट सहित कई तरीकों की पेशकश की गई है। जिन बैंकों को ई-पे टैक्स सर्विस के तहत टैक्स पेमेंट के लिए अथॉराइज्ड किया गया है, उन बैंकों की लिस्ट आयकर विभाग ने जारी की है। आगे देखें इन बैंकों की लिस्ट।
ये भी पढ़ें -

क्या है e-Pay Tax service

नई ई-पे टैक्स सर्विस के तहत, डायरेक्ट टैक्स के पेमेंट से जुड़ी गतिविधियों की पूरी चेन, चालान (सीआरएन) जनरेट करने से लेकर पेमेंट करने और पेमेंट हिस्ट्री के रिकॉर्ड तक ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए होती है। ये सुविधा अथॉराइज्ड बैंकों के लिए है।
End Of Feed