Income Tax Saving Tips: कमाई 12 लाख और टैक्स जीरो ! आखिर कैसे है ये संभव, जानिए खास टिप्स

Income Tax Saving Tips: सबसे पहले अपनी कंपनी के एचआर से संपर्क करके अपने सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव करें। इसमें एचआरए (हाउसिंग रेंट अलाउंस) 3.60 लाख रुपये प्रति वर्ष, एलटीए (लीव ट्रेवल अलाउंस)10,000 रुपये है, और फोन बिलों का रिइम्बर्समेंट 6,000 रुपये सालाना हो सकता है।

12 लाख इनकम पर जीरो सैलरी

मुख्य बातें
  • 12 लाख इनकम पर जीरो सैलरी
  • कई खास टिप्स से होगी बचत
  • सैलरी स्ट्रक्चर में कराना होगा बदलाव

Income Tax Saving Tips: भारत में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रोगेसिव टैक्स सिस्टम बना रखा है, जिसका मतलब है कि इनकम के साथ टैक्स रेट बढ़ती रहती है। हालाँकि टैक्स डिडक्शन के जरिए आप काफी बचत कर सकते हैं। आप अपने टैक्स के बोझ को कम करने के लिए कई टैक्स सेविंग उपायों का ऑप्शन चुन सकते हैं। यहां हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे यदि आपकी सालाना इनकम 12 लाख रु भी है, तो भी आप रिइम्बर्समेंट और इन्वेस्टमेंट के जरिए अपना टैक्स जीरो कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

सबसे पहले करें ये काम

सबसे पहले अपनी कंपनी के एचआर से संपर्क करके अपने सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव करें। इसमें एचआरए (हाउसिंग रेंट अलाउंस) 3.60 लाख रुपये प्रति वर्ष, एलटीए (लीव ट्रेवल अलाउंस)10,000 रुपये है, और फोन बिलों का रिइम्बर्समेंट 6,000 रुपये सालाना हो सकता है।

End Of Feed