ITR 2024-25: इनकम टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग और रिफंड में लगते हैं कितने दिन, फाइल करने से पहले जान लीजिए

ITR Refund: आयकर रिटर्न की प्रोसेसिंग में आमतौर पर ई-वेरिफिकेशन की तारीख से 15 से 45 दिन लगते हैं। अगर ऑफलाइन वेरिफिकेशन मेथड (आईटीआर-वी फॉर्म) का इस्तेमाल किया जाता है, तो समय ज़्यादा लग सकता है।

इनकम टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग और रिफंड

मुख्य बातें
  • ITR फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई
  • फाइल करने के बाद आयकर विभाग करता है प्रोसेस
  • उसके बाद मिलता है टैक्स रिफंड

ITR Refund: आयकर रिटर्न (आईटीआर) जरूरी है जो किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा वित्तीय वर्ष के दौरान अर्जित आय का रिकॉर्ड होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 (एसेसमेंट ईयर 2024-25) के लिए, आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2024 है। डेडलाइन तक आईटीआर फाइल करना तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि आयकर विभाग इसे प्रोसेस करे। प्रोसेस के बिना, कोई भी इनकम टैक्स रिफंड टैक्सपेयर के बैंक खाते में जमा नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -

कौन होता है टैक्स रिफंड के लिए एलिजिबल

जब टैक्सपेयर टीडीएस या एडवांस टैक्स के जरिए अपने जरूरी टैक्स से अधिक टैक्स का भुगतान करते हैं, तो वे रिफंड के पात्र हो जाते हैं। टैक्सपेयर द्वारा अपना आईटीआर दाखिल करने के बाद, आयकर विभाग क्लेम की पुष्टि करता है और रिफंड की प्रोसेस शुरू करता है। ऐसे में ये एक सामान्य सवाल है कि आईटीआर रिफंड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

End Of Feed