ITR 2024: टैक्सेबल इनकम की कैल्कुलेशन कैसे करें? कौन-कौन सी आय होगी शामिल, यहां लीजिए पूरी जानकारी

How To File ITR: कैलकुलेशन से पहले, आपको टैक्स रिजीम चुननी होगी - नई या पुरानी। एक बार चुनने के बाद, इनकम सोर्स के अंतर्गत सही ITR फॉर्म भरें और चुनी हुई टैक्स रिजीम में उपलब्ध डिडक्शन या छूट के लिए क्लेम करें।

आईटीआर कैसे फाइल करें?

मुख्य बातें
  • ITR फाइल करने की लास्ट डेट नजदीक
  • सिर्फ 31 जुलाई तक है मौका
  • टैक्सेबल इनकम की करें कैल्कुलेशन

How To File ITR: आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की लास्ट डेट (31 जुलाई, 2024) नजदीक आ रही है। इसलिए आपके लिए आईटीआर फाइल करने की प्रोसेस शुरू करने से पहले अपनी फाइनल टैक्स लायबिलिटी का पता होना जरूरी है। सभी सोर्सेज से कुल टैक्सेबल इनकम की कैलकुलेशन कैसे की जाती है, यह समझना कुल टैक्स लायबिलिटी तय करने में महत्वपूर्ण है। आईटीआर फॉर्म को खुद भरते समय यह जरूरी हो जाता है। आइए जानिए अपनी टैक्सेबल इनकम कैलकुलेट करने का तरीका।
ये भी पढ़ें -

इन इनकम की करें कैलकुलेशन

  • सैलरी से आय
  • घर की संपत्ति से आय
  • कैपिटल गेन्स से आय
  • बिजनेस और प्रोफेशन से आय
  • अन्य स्रोतों से आय
End Of Feed