ITR Filing Last Date 2024: ITR फाइल करने की लास्ट डेट कब, क्या बढ़ाई जाएगी डेडलाइन? टैक्सपेयर्स को पोर्टल में हो रही ये दिक्कतें
ITR Filing Last Date 2024: इनकम टैक्स पोर्टल और AIS/TIS अपडेट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए एशोसिएशन रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से 31 अगस्त तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वित्त वर्ष 24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेट 31 जुलाई, 2024 है।
इनकम टैक्स।
ITR Filing Last Date 2024: इनकम टैक्स देने वालों के पास वित्तीय वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। क्योंकि वित्त वर्ष 24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की नियत तारीख 31 जुलाई, 2024 है, कई टैक्सपेयर्स ने अभी तक अपना कर रिटर्न फाइल नहीं किया है। ऐसे में डेट बढ़ाने की भी मांग की जा रही है।
ITR Filing Last Date 2024: क्या बढ़ाई जाएगी डेडलाइन?
ऑल गुजरात फडरेशन ऑफ टैक्स कंसल्टेंट एडं इनकम टैक्स बार एशोसिएशन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखकर इनकम टैक्स पोर्टल और AIS/TIS अपडेट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है। एशोसिएशन ने कहा कि AY 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से 31 अगस्त तक बढ़ा देनी चाहिए। ऑल गुजरात फेडरेशन ऑफ टैक्स कंसल्टेंट्स और इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने वित्तमंत्री को लिखे पत्र में कहा, "हमें पूरी उम्मीद है कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी और माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के गतिशील नेतृत्व में सरकार टैक्सपेयर्स को जल्द से जल्द अपेक्षित राहत देगी।"
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों के सामने आने वाली अमूमन 9 समस्याएं का जिक्र किया है। उन्होंने इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को "फॉर्म 26AS/TIS/AIS और ITR फॉर्म की ई-फाइलिंग करते समय किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसके बारे में लिखा है।
ITR Filing Issues Faced by Taxpayers: आईटीआर फाइल करते समय होती हैं ये दिक्कतें
1. फॉर्म 26AS/AIS/TIS तक पहुंचने में कठिनाई और स्टेटमेंट में आंकड़ों के बीच विसंगति
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल में गड़बड़ियों के कारण, कई टैक्सपेयर्स को फॉर्म 26AS/AIS तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी TIS और AIS में एक ही प्रकृति के आंकड़ों में भिन्नता होती है। साथ ही, दोनों संयुक्त खाताधारकों के स्टेटमेंट में संयुक्त आय की सूचना दी जाती है, जिसके कारण टैक्सपेयर्स द्वारा समय पर सूचना देने के बावजूद जांच नोटिस जारी किए जाते हैं।
2. टीआईएस में रिस्पॉन्स अपडेट में देरी
कई टैक्सपेयर्स ने बताया है कि एमएस में उनके जवाबों को अद्यतन करने के बाद भी, संबंधित परिवर्तन तुरंत नहीं दिखते हैं।
3. AIS/TIS में सीमित रिस्पॉन्स विकल्प
वर्तमान में, AIS/TIS पोर्टल टैक्सपेयर्स को इन कथनों में दर्शाई गई जानकारी पर रिस्पॉन्स देने के लिए विकल्पों का एक सेट प्रदान करता है। कभी-कभी, ये विकल्प टैक्सपेयर्स की विशिष्ट स्थिति या रिस्पॉन्स को सटीक रूप से पकड़ने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकते हैं। एक अवशिष्ट विकल्प, "अन्य" हो सकता है, जो टैक्सपेयर्स को विस्तृत टिप्पणियाँ और स्पष्टीकरण प्रदान करने की अनुमति देता है। यह विकल्प टैक्सपेयर्स को उनके जवाबों को प्रमाणित करने के लिए सहायक दस्तावेज़ और अटैचमेंट अपलोड करने में भी सक्षम कर सकता है।
4. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ियां
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल में कुछ तकनीकी गड़बड़ियां हैं जैसे लगातार बफरिंग, जिसके कारण फॉर्म भरने में कठिनाई होती है।
5. पहले-भरे डेटा में बेमेल
फॉर्म 26AS के अनुसार इनकम टैक्स रिटर्न और वेतन, ब्याज आय, टीडीएस आदि में पूर्व-भरे डेटा में बेमेल के उदाहरण हैं ।
6. शेड्यूल OS में डिविडेंड इनकम का रेफलेक्शन
व्यावसायिक आय वाले टैक्सपेयर्स के लिए अनुसूची ओएस में लाभांश आय के प्रतिबिंब में कुछ कठिनाई है। वर्तमान उपयोगिता यह अनिवार्य करती है कि आय को दर्शाया जाए और फिर उसे शेड्यूल OS में दिखाने से पहले व्यावसायिक आय से घटाया जाए। उपयोगिता को अनुसूची ओएस में डिविडेंड आय के सही प्रतिबिंब की अनुमति देने के लिए अपडेट किया जा सकता है, बिना इसे पहले शामिल करने और फिर व्यावसायिक आय से घटाने की आवश्यकता के।
7. ITR फाइल करते समय एरर मैसेज
टैक्सपेयर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि एनआईटी फाइल करने का प्रयास करते समय त्रुटि संदेश दिखाई देते हैं, जिससे रिटर्न को सफलतापूर्वक जमा करने में देरी होती है।
8. ओटीपी प्राप्त न होना
- ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) तुरंत प्राप्त नहीं होता या प्राप्त ही नहीं होता, जिसके कारण रिटर्न को सत्यापित करने और जमा करने के प्रयास विफल हो जाते हैं।
9. फाइल आईटीआर रसीदें डाउनलोड करने में कठिनाई
कुछ टैक्सपेयर्स को फाइल आईटीआर की पावती डाउनलोड करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो आईटीआर जमा करने के प्रमाण के रूप में काम करते हैं और टैक्सपेयर्स के लिए उनके अनुपालन को मान्य करने के लिए जरूरी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इनकम टैक्स (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited