ITR Filing Last Date 2024: ITR फाइल करने की लास्ट डेट कब, क्या बढ़ाई जाएगी डेडलाइन? टैक्सपेयर्स को पोर्टल में हो रही ये दिक्कतें

ITR Filing Last Date 2024: इनकम टैक्स पोर्टल और AIS/TIS अपडेट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए एशोसिएशन रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से 31 अगस्त तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वित्त वर्ष 24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेट 31 जुलाई, 2024 है।

इनकम टैक्स।

ITR Filing Last Date 2024: इनकम टैक्स देने वालों के पास वित्तीय वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। क्योंकि वित्त वर्ष 24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की नियत तारीख 31 जुलाई, 2024 है, कई टैक्सपेयर्स ने अभी तक अपना कर रिटर्न फाइल नहीं किया है। ऐसे में डेट बढ़ाने की भी मांग की जा रही है।

ITR Filing Last Date 2024: क्या बढ़ाई जाएगी डेडलाइन?

ऑल गुजरात फडरेशन ऑफ टैक्स कंसल्टेंट एडं इनकम टैक्स बार एशोसिएशन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखकर इनकम टैक्स पोर्टल और AIS/TIS अपडेट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है। एशोसिएशन ने कहा कि AY 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से 31 अगस्त तक बढ़ा देनी चाहिए। ऑल गुजरात फेडरेशन ऑफ टैक्स कंसल्टेंट्स और इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने वित्तमंत्री को लिखे पत्र में कहा, "हमें पूरी उम्मीद है कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी और माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के गतिशील नेतृत्व में सरकार टैक्सपेयर्स को जल्द से जल्द अपेक्षित राहत देगी।"

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों के सामने आने वाली अमूमन 9 समस्याएं का जिक्र किया है। उन्होंने इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को "फॉर्म 26AS/TIS/AIS और ITR फॉर्म की ई-फाइलिंग करते समय किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसके बारे में लिखा है।

End Of Feed