Income Tax: क्या है विवाद से विश्वास स्कीम, जानें आपके लिए क्या हैं इसके फायदे

इस बार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स के मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष योजना का ऐलान किया था। हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने ‘डायरेक्ट विवाद से विश्वास तक’ नामक योजना का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है। आइये जानते हैं यह योजना क्या होगी और साथ ही यह जानने की कोशिश भी करते हैं इससे आपको क्या फायदा हो सकता है?

क्या है विवाद से विश्वास स्कीम, जानें आपके लिए क्या हैं इसके फायदे

Income Tax: अब टैक्स से संबंधित मामलों के विवाद का निपटारा ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक तरीके से हो पायेगा। इस बार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स संबंधित मामलों के बेहतर निपटारे के लिए एक विशेष योजना लाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के मद्देनजर अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने ‘डायरेक्ट विवाद से विश्वास’ तक नामक योजना की शुरुआत की है और इस योजना को 1 अक्टूबर 2024 से लागू कर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि यह योजना क्या है और इस योजना से आपको क्या फायदे हो सकते हैं। यह योजना टैक्सपेयर्स के पुराने विवादों को समाप्त करने के लिए शुरू की गई है।

कौन उठा सकता है फायदा?

कोई भी व्यक्ति जिसका इनकम टैक्स को लेकर कोई भी मामला पेंडिंग पड़ा है, वो इस योजना का फायदा उठा सकता है। ध्यान रहे, ऐसे लोग जिन पर विदेशों में अघोषित आय जैसे टैक्स के गंभीर मामले चल रहे हैं, वह इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। CBDT ने फाइनेंस नंबर 2 एक्ट के तहत इस योजना की शुरुआत की है। विवाद से विश्वास योजना के लिए 4 अलग-अलग फॉर्म दिए गए हैं।

End Of Feed