होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

New Tax Regime Slabs: बजट में घोषित नए स्लैब से 90% से ज्यादा टैक्सपेयर्स नई रिजीम में होंगे शिफ्ट ! फिर पुराने टैक्स सिस्टम का क्या होगा ?

New Tax Regime Slabs: बजट में 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है। 12 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगाने और टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा से 90 प्रतिशत से अधिक व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स नई टैक्स रिजीम में शामिल हो सकते हैं।

New Tax Regime SlabsNew Tax Regime SlabsNew Tax Regime Slabs

नई टैक्स रिजीम में शिफ्ट होंगे लोग

मुख्य बातें
  • नई टैक्स रिजीम में शिफ्ट होंगे लोग
  • 90 फीसदी से अधिक हो सकते हैं शामिल
  • सीबीडीटी चेयरमैन रवि अग्रवाल का बयान

New Tax Regime Slabs: बजट में 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है। 12 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगाने और टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा से 90 प्रतिशत से अधिक व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स नई टैक्स रिजीम में शामिल हो सकते हैं। ये कहना है सीबीडीटी के चेयरमैन रवि अग्रवाल का। रवि ने बीते रविवार को कहा कि अभी तक न्यू टैक्स रिजीम में 75 प्रतिशत टैक्सपेयर्स शामिल हो चुके हैं। जल्द ही ये आंकड़ा 90 फीसदी को पार कर सकता है।

ये भी पढ़ें -

तो ये है सरकार की फिलॉसफी और अप्रोच

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बजट के बाद पीटीआई के साथ बातचीत में रवि ने कहा कि सरकार और आयकर विभाग की फिलॉसफी और अप्रोच देश में बिना हस्तक्षेप वाला टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन सुनिश्चित करना है, जिसमें रेगुलर मानव खुफिया जानकारी जुटाने के मैकेनिज्म के अलावा आर्टिफिशियल (एआई) का बेहतर उपयोग किया जाएगा।

End Of Feed