Income Tax Return: जल्द लॉन्च होगा नया ITR ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0, रिटर्न फाइल करना होगा और आसान

New ITR E-Filing Portal 3.0: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स की परेशानियों को देखते हुए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना और आसान बनाने के लिए नया ITR ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0 लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अभी इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं।

आ रहा है नया इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग पोर्टल (तस्वीर-Canva)

New ITR E-Filing Portal 3.0: इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ई-फाइलिंग आईटीआर पोर्टल में 'काफी' बदलाव किए जाने वाले हैं, जो टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न फाइल करने में अधिक अनुकूल होंगे। ईटी वेल्थ ऑनलाइन के सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के एक इंटरनल सर्कुलर जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, उसमें (8 अक्टूबर, 2024) को कहा गया है कि मौजूदा इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग (IEC) और सेंटरलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) 2.0 का संचालन चरण समाप्त हो रहा है और एक नए प्रोजेक्ट IEC 3.0 (जो मौजूदा प्रोजेक्ट IEC 2.0 की जगह लेगी) लाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

नया ई-फाइलिंग ITR पोर्टल IEC 3.0 कैसे करेगा मदद

पहले बताए गए इंटरनल सर्कुलर के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि IEC प्रोजेक्ट एक ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करती है जो टैक्सपेयर्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने ITR फाइल करने, वैधानिक फॉर्म जमा करने और विभिन्न अन्य सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देती है। IEC प्रोजेक्ट का एक महत्वपूर्ण तत्व सेंटरलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) है, जो ई-फाइलिंग पोर्टल और ITBA के जरिये प्रस्तुत आईटीआर को संसाधित करने के लिए जिम्मेदार है।

इनकम टैक्स विभाग ने इंटरनल सर्कुलर में कहा कि इसके अलावा, IEC एक बैक-ऑफिस (BO) पोर्टल प्रदान करता है, जिसका उपयोग फील्ड अधिकारियों द्वारा टैक्सपेयर फाइलिंग और प्रोसेसिंग डेटा तक पहुंचने के लिए किया जाता है। इनकम टैक्स विभाग के इंटरनल सर्कुलर में कहा गया है कि IEC प्रोजेक्ट 3.0 की परिकल्पना न केवल IEC प्रोजेक्ट 2.0 द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस की निरंतरता प्रदान करने के लिए की गई है, बल्कि एक सुरक्षित और यूजर्स के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण रूप से बेहतर सिस्टम स्थापित करने के लिए भी की गई है।

End Of Feed