New Tax Regime: पिछले बजट में टैक्सपेयर्स को मिला था बहुत कुछ, बदले थे इनकम टैक्स के कई नियम, क्या इस बार भी होंगे बदलाव?

New Tax Regime: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इस बजट में शायद ही कोई विशेष ऐलान हो। आइए जानते हैं पिछले बजट में नए टैक्स रिजीम में क्या-क्या बदलाव हुए थे।

New Tax Regime: इनकम टैक्स नियमों में इस बार भी होंगे बदलाव?

New Tax Regime: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। लेकिन यह इस साल चुनाव की वजह से पूर्ण बजट न होकर अंतरिम बजट होगा। सरकार इस बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं कर सकती है क्योंकि यह पूर्ण बजट नहीं है। नई सरकार के गठन होने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। सरकार पिछले साल के बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया था। नई टैक्स रिजीम में टैक्स छूट में कई बदलाव का ऐलान किया गया था। आइए जानते हैं क्या-क्या हुआ था।

New Tax Regime में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव

नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) में सभी टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देने के लिए नई व्यक्तिगत टैक्स व्यवस्था में टैक्स स्ट्रैक्टर में टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर 5 कर दी गई है और टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दी गई है।

  • 0-3 लाख रुपए की आय पर कोई टैक्स नहीं
  • 3-6 लाख रुपए की आय पर 5% टैक्स
  • 6-9 लाख रुपए की आय पर 10% टैक्स
  • 9-12 लाख रुपए की आय पर 15% टैक्स
  • 12-15 लाख रुपए की आय पर 20% टैक्स
  • 15 लाख रुपए से ऊपर की आय पर 30% टैक्स
End Of Feed