IT Dept Notice: TDS कटा मगर नहीं फाइल किया टैक्स रिटर्न, तो भी आएगा नोटिस, रडार पर हजारों करदाता

IT Dept To Send Notices: यदि किसी टैक्सपेयर्स से कोई डिटेल छूट गई है तो उससे रिटर्न को अपडेट कराने के लिए संपर्क किया जा रहा है। आयकर विभाग को ऐसे 51 लाख अपडेटेड रिटर्न से अब तक 4,600 करोड़ रु मिले हैं।

आईटी विभाग भेजेगा नोटिस

मुख्य बातें
  • हजारों लोगों को मिलेंगे टैक्स नोटिस
  • टीडीएस कटने के बावजूद मिलेगा नोटिस
  • आईटीआर फाइल करना है जरूरी

IT Dept To Send Notices: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता के अनुसार आयकर विभाग जल्द ही उन लोगों को नोटिस भेजेगा जिन्होंने टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है, फिर भले ही उनकी इनकम पर टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) कट चुका हो। गुप्ता के मुताबिक ऐसे करीब 1.5 करोड़ टैक्सपेयर्स हैं। हालांकि केवल उन्हीं टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजा जाएगा जिनके बारे में निश्चित जानकारी है। ऐसे लोगों की संख्या ''कुछ हजार'' होगी। आईटी विभाग के पास जो डेटा है, उसमें बेमेल रिटर्न फाइल (गलत जानकारी आदि) का पता लगाया जा रहा है। इसमें यदि किसी टैक्सपेयर्स से कोई डिटेल छूट गई है तो उससे रिटर्न को अपडेट कराने के लिए संपर्क किया जा रहा है। आयकर विभाग को ऐसे 51 लाख अपडेटेड रिटर्न से अब तक 4,600 करोड़ रु मिले हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed