TDS Deduction: वेतन से हो रही है टीडीएस कटौती? इन 8 तरीकों बचा सकते हैं पैसा

TDS Deduction: आपकी सैलरी से टीडीएस कटौती हो रही है तो आप यहां बताए गए आठ तरीकों से उसे कम कर सकते हैं।

टीडीएस कटौती को कम करने के तरीके

TDS Deduction: अगर वेतन आय तय सीमा को पार कर जाती है तो भारतीय इनकम टैक्स कानूनों के मुताबिक कोई कंपनी या संस्थान यानी नियोक्ता हमेशा कर्मचारी के वेतन से स्रोत पर टैक्स कटौती (टीडीएस) काटता है। प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले कर्मचारियों को अपने निवेश और खर्चों के डिटेल के साथ आयकर घोषणा (Income-tax declaration) पेश करने के लिए कहा जाता है। जो उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान किया था। घोषित आय से अधिक होने पर नियोक्ता नियमित रूप से स्रोत पर कर कटौती (TDS) करता है या तो अतिरिक्त टैक्स में कटौती करके या कर्मचारी द्वारा दिखाए गए निवेश/बचत के वास्तविक प्रमाणों के आधार पर बाकी अवधि के लिए कम टैक्स में कटौती करता है। आपके वेतन से काटे जाने वाले टीडीएस को कम करने के 8 तरीके यहां दिए गए हैं। जिसके जरिये आप अपना पैसा बचा सकते हैं।
संबंधित खबरें

घर किराया भत्ता

मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) यानी HRA का दावा करने के लिए कोई कर्मचारी से मकान मालिक का नाम, पता और पैन नंबर जैसे डिटेल पेश करने की अपेक्षा की जाती है और वह भी उन मामलों में जहां वित्त वर्ष के दौरान भुगतान किया गया कुल किराया 1 लाख रुपए से अधिक है। अगर मकान मालिक का पैन उपलब्ध नहीं है तो फॉर्म संख्या 60 में एक घोषणा दी जानी चाहिए।
संबंधित खबरें

फूड कूपन

अगर आपकी कंपनी भोजन कूपन नहीं देती है तो आप उनसे प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कह सकते हैं। भोजन वाउचर पर प्रति भोजन 50 रुपए की छूट है। इसका मतलब यह है कि महीने में 25 दिन की कार्य अवधि के लिए दोपहर के भोजन और रात के खाने (100 रुपये x 25 दिन) को ध्यान में रखते हुए भोजन वाउचर प्रति माह 2500 रुपए की सीमा तक टैक्स-फ्री हो सकते है।
संबंधित खबरें
End Of Feed