Income Tax Law Review: इनकम टैक्स कानून में होगा बदलाव? समीक्षा के लिए इनकम टैक्स विभाग को मिले 6500 सुझाव

Income Tax Law Review: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि इनकम टैक्स एक्ट के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए 6 अक्टूबर को सुझाव का पोर्टल खोले जाने के बाद से अबतक 6,500 बहुमूल्य सुझाव मिले हैं।

इनकम टैक्स कानून में बदलाव के लिए मिले सुझाव

Income Tax Law Review: इनकम टैक्स विभाग को इनकम टैक्स एक्ट की समीक्षा के संदर्भ में पिछले महीने हितधारकों से 6,500 सुझाव मिले हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की व्यापक समीक्षा के बारे में की गई बजट घोषणा पर सोमवार (4 नवंबर 2024) को एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन रवि अग्रवाल और सीबीडीटी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि बैठक में मल्होत्रा ने वित्त मंत्री को आयकर अधिनियम के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए 22 विशेष उप-समितियां गठित किए जाने की सूचना दी। इन समितियों ने आयकर कानून में किए जाने वाले संशोधनों का पता लगाने और सिफारिशें करने के लिए विशेषज्ञों के साथ कई बैठकें की हैं।

मंत्रालय ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व सचिव ने वित्त मंत्री को यह भी बताया कि 6 अक्टूबर को सुझाव का पोर्टल खोले जाने के बाद से अबतक 6,500 बहुमूल्य सुझाव मिले हैं। यह आयकर अधिनियम को सरल बनाने की दिशा में जनता की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

End Of Feed