Loan Distribution: PNB-Yes Bank के लोन डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी, डिपॉजिट में भी हुआ इजाफा

PNB-Yes Bank: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में लोन डिस्ट्रीब्यूशन 13 प्रतिशत बढ़कर 10.64 लाख करोड़ रुपये हो गया। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। 30 सितंबर, 2023 के अंत तक बैंक का कुल एडवांस 9.41 लाख करोड़ रुपये था।

पीएनबी-यस बैंक का लोन वितरण बढ़ा

मुख्य बातें
  • PNB-Yes Bank का लोन डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ा
  • डिपॉजिट में भी हुआ इजाफा
  • दोनों बैंकों ने की ग्रोथ दर्ज
PNB-Yes Bank: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में लोन डिस्ट्रीब्यूशन 13 प्रतिशत बढ़कर 10.64 लाख करोड़ रुपये हो गया। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। 30 सितंबर, 2023 के अंत तक बैंक का कुल एडवांस 9.41 लाख करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि कुल जमा राशि 11.41 प्रतिशत बढ़कर 14.59 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के अंत में यह 13.09 लाख करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें -

बैंक का कुल कारोबार

बैंक का कुल कारोबार 30 सितंबर 2023 के अंत के 22.51 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.23 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, प्राइवेट सेक्टर के कर्जदाता यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका लोन डिस्ट्रीब्यूशन सितंबर तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 2.09 लाख करोड़ रुपये था।
End Of Feed