भारतीय इंश्योरेंस सेक्टर में महिला सेल्सपर्सन का बढ़ा वर्चस्व, एक साल में 62% बढ़ी संख्या

Indian insurance sector: रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022 से इस भूमिका में शामिल महिलाओं की कुल संख्या में 120 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वृद्धि पीओएसपी पेशे में मौजूद लचीलेपन से प्रेरित है, जो महिलाओं को उनकी परिवारों की देखरेख करते हुए अपने काम के शेड्यूल को मैनेज करने की सुविधा देता है।

Indian insurance sector

Indian Insurance Sector: भारत के इंश्योरेंस सेक्टर में जहां हमेशा से पुरुषों का वर्चस्व रहा है, वहीं, सोमवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में एक्टिव फीमेल पॉइंट ऑफ सेल्सपर्सन (पीओएसपी) में पिछले वर्ष की तुलना में 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

पीओएसपी मीडिएटर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ग्राहकों के लिए बीमा उत्पादों को सरल बनाते हैं और पॉलिसी सेलेक्ट करने में उनकी मदद करते हैं। इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म 'प्रोबस' की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं की-प्लेयर्स के रूप में उभर रही हैं, जो विविधता को बढ़ावा दे रही हैं और ग्राहक जुड़ाव बढ़ा रही हैं।

End Of Feed