Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर यूजर चार्ज बढ़ाने से महंगा होगा किराया ! 2 फीसदी तक हो सकती है बढ़ोतरी
Domestic Airfares at Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रस्तावित शुल्क वृद्धि से यात्रियों के लिए घरेलू हवाई किराये में 1.5 से दो प्रतिशत की वृद्धि होगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महंगा होगा हवाई किराया
- महंगा होगा हवाई किराया
- यूजर चार्ज बढ़ाने से होगा इजाफा
- दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ेगा यूजर चार्ज
Domestic Airfares at Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रस्तावित शुल्क वृद्धि से यात्रियों के लिए घरेलू हवाई किराये में 1.5 से दो प्रतिशत की वृद्धि होगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करने वाली दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने इकनॉमी और बिजनेस कैटेगरी के यात्रियों के लिए और व्यस्त तथा अन्य घंटों के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता शुल्क का प्रस्ताव दिया है। इस हवाई अड्डे पर सालाना करीब 10.9 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होती है।
ये भी पढ़ें -
कितनी होगी बढ़ोतरी
डायल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदेह कुमार जयपुरियार ने बुधवार को कहा कि उच्च शुल्क को स्वीकृति मिलने के बाद प्रति यात्री प्राप्ति (वाईपीपी) वर्तमान के 145 रुपये से बढ़कर 370 रुपये हो जाएगी।
वाईपीपी में विमानन कंपनी और यात्री शुल्क शामिल हैं। प्रस्तावित वृद्धि 2006 के स्तर की तुलना में करीब 140 प्रतिशत है, जब जीएमआर ग्रुप के नेतृत्व वाले संघ डायल ने हवाई अड्डे का अधिग्रहण किया था।
इंटरनेशनल किराए में कितना होगा इजाफा
जयपुरियार ने कहा, ‘‘ जैसा कि एईआरए ने सुझाव दिया है, 370 रुपये में से करीब 30 प्रतिशत एयरलाइन शुल्क और 70 प्रतिशत यात्री शुल्क के लिए होना चाहिए... अभी यह 68 प्रतिशत एयरलाइन शुल्क और 32 प्रतिशत यात्री शुल्क है।’’
उन्होंने कहा कि उच्च शुल्क के साथ घरेलू किरायों पर औसतन अधिकतम वृद्धि 1.5 से दो प्रतिशत होगी और अंतरराष्ट्रीय किरायों में यह वृद्धि एक प्रतिशत से कम रहेगी।
अभी कितनी है यूजर डेवलपमेंट फीस
हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) को सौंपे गए शुल्क प्रस्ताव के संबंध में परामर्श जारी है। यह प्रस्ताव एक अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2029 तक की अवधि के लिए है। वर्तमान में उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) प्रति यात्री करीब 77 रुपये है। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित

Gold-Silver Price Today 02 July 2025: सोना चमका, चांदी लुढ़की, जानें अपने शहर का भाव

AI से नौकरियों पर क्या असर पड़ेगा? रिच डैड पुअर डैड के लेखक ने की ये भविष्यवाणी

रेलवे में रिजर्वेशन चार्ट बनाने के नियम बदले, जानिए नया टाइम टेबल

Taxi Charges: पीक आवर्स में दोगुना किराया वसूल सकेंगी कैब कंपनियां, सरकार ने दी इजाजत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited