Edible Oil Import: जानें भारत के लोग कितना यूज कर रहे हैं रिफाइंड और पाम ऑयल, इन देशों से होती है सप्लाई

Edible Oil Import: इंडोनेशिया और मलेशिया भारत को आरबीडी पामोलिन और कच्चे पाम तेल (सीपीओ) के प्रमुख रुप से सप्लाई करते हैं। जबकि कच्चे सोयाबीन डीगम्ड तेल का आयात मुख्य रूप से अर्जेंटीना और ब्राजील से किया जाता है। जबकि कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात रूस, रोमानिया, यूक्रेन और अर्जेंटीना से किया जाता है।

खाने वाले तेल का आयात

Edible Oil Import:मार्केटिंग ईयर 2023-24 के पहले नौ महीनों (नवंबर-जुलाई) में भारत का खाद्य तेल आयात मामूली 1.6 प्रतिशत घटकर 119.35 लाख टन रह गया है। हालांकि इस दौरान गैर-खाद्य तेलों का आयात 1,32,242 टन से बढ़कर 1,88,955 टन हो गया। भारत की 50 प्रतिशत से अधिक खाद्य तेल की मांग आयात के जरिए पूरी की जाती है। इंडोनेशिया और मलेशिया भारत को आरबीडी पामोलिन और कच्चे पाम तेल (सीपीओ) की सप्लाई करते हैं। कच्चे सोयाबीन डीगम्ड तेल का आयात मुख्य रूप से अर्जेंटीना और ब्राजील से किया जाता है।

रिफाइंड और पॉम आॉयल का कितना हुआ आयात

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार, नवंबर 2023-जुलाई 2024 की अवधि के दौरान खाना पकाने के तेलों का आयात 1,19,35,227 टन रहा, जबकि मार्केटिंग ईयर 2022-23 की इसी अवधि में यह 1,21,22,711 टन था। मार्केटिंग ईयर नवंबर से अक्टूबर तक चलता है। भारत की 50 प्रतिशत से अधिक खाद्य तेल की मांग आयात के माध्यम से पूरी की जाती है।

End Of Feed